बेटिकट यात्रियों से वसूला जुर्माना

बेटिकट यात्रियों से वसूला जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दपूम रेलवे नागपुर की ओर से अक्टूबर माह में अभियान चलाते हुए बेटिकट यात्रा करनेवाले यात्रियों से 1 करोड़ 78 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। इसके अलावा माल लदान के क्षेत्र में सर्वाधिक लदान कर 1.46 मिलियन टन माल ढुलाई से 147.45 करोड़ रुपये अर्जित किये हैं।

43298 मामले दर्ज किए

मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में टिकट चेकिंग क्षेत्र में अक्टूबर महीने में सहा. वाणिज्य प्रबंधक अविनाश कुमार आनंद तथा अमित कुमार की अगुवाई में विभिन्न गाड़ियों तथा रेलवे स्टेशनों पर टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से चलाए गए टिकट जांच अभियान के अंतर्गत बिना टिकट/अनियमित यात्रा तथा बिना माल बुक किए गए लगेज के 43298 मामले दर्ज कर कुल रु.1 करोड़ 78 लाख वसूले गए। इसके अतिरिक्त गाड़ियों तथा मुख्य रेल्वे स्टेशनों पर चलाए गए नियमित जांच अभियान के अंतर्गत अक्टूबर’ माह में धूम्रपान के 92 मामले दर्ज कर दंड स्वरूप 18 हजार रुपये वसूले गए वहीं रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले कुल 629 यात्रियों के विरुद्ध रेल नियम के तहत कार्रवाई कर 65 हजार से ज्यादा जुर्माना वसूला है। इस माह अक्टूबर’23 में कुल टिकट 1.88 मिलियन ब्रिक्री से रु. 23.88 करोड़ अर्जित किए गए।

Created On :   9 Nov 2023 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story