आरोप-प्रत्यारोप: जांच ही करना हो है तो ड्रग्स माफिया की करो, मुझे क्यों धमकाते हो

जांच ही करना हो है तो ड्रग्स माफिया की करो, मुझे क्यों धमकाते हो
पत्र परिषद में भावुक हुई शिवसेना की उपनेता सुषमा अंधारे

डिजिटल डेस्क, नागपुर । ललित पाटील ड्रग्स प्रकरण को लेकर शिवसेना उद्धव गुट की उपनेता सुषमा अंधारे ने गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस व उत्पादन शुल्क मंत्री शंभुराजे देसाई पर सवाल दागा है। भावुक स्वर में उन्होंने कहा है-जांच ही करना है तो ड्रग्स माफिया की करो, मुझे क्यों धमकाते हो। मैं गरीब हूं लेकिन जनांदोलनों से राजनीति में आयी हूं। मैं किसी धमकी से नहीं डरुंगी। न ही कोई शब्द वापस लूंगी। गुरुवार को पत्रकार वार्ता में अंधारे बोल रही थी। ललित पाटील ड्रग्स प्रकरण को लेकर उन्होंने मंत्री शंभुराजे देसाई व दादा भुसे की नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। लिहाजा देसाई ने कहा कि अंधारे माफी मांगे नहीं तो...। उधर गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि ड्रग्स प्रकरण पर बोलने वालों का मुंह बंद हो जाएगा।

देसाई व फडणवीस के वक्तव्याें को लेकर अंधारे ने सवाल दागा है-मुझे धमकी क्यों दे रहे हो। ड्रग्स मामले पर पहले भी विविध दलों के कई नेता बोल चुके हैं। विधानमंडल के दोनों सभागृह में भी यह विषय रखा जा चुका है। मैं गरीब हूं तो मेरे को धमकी दी जा रही है। देसाई ने..नहीं तो शब्द का इस्तेमाल किया है। उनके नहीं तो शब्द का मतलब क्या है। फडणवीस जब बोल रहे थे तब मैं विमानतल पर थी। मेरे भाई के साथ दुर्घटना हुई। उनका एक पुत्र है। यह कहते हुए अंधारे भावुक हो गई। आंसू पोछने लगी। स्वयं को संभालते हुए उन्होंने कहा-नवाब मलिक, अनिल देशमुख, संजय राऊत के समान मेरे को भी हिरासत में लेने का प्रयास किया जा सकता है। जांच की चेतावनी दी जा रही है। लेकिन मैं कह देना चाहती हूं कि चाहे तो मेरी किसी भी एजेंसी से जांच करा ले। मेरे पास कुछ नहीं मिलेगा। मैं शिक्षिका रही हूं। युवाओं व विद्यार्थियों का भविष्य खराब नहीं होने दूंगी। पुणे को उड़ता पंजाब नहीं बनने देना है। किडनी रैकेट प्रकरण में मुख्य आरोपी रहे अजय चावरे को अंग प्रत्यारोपण समिति का सदस्य बनाया गया। ललित के सहयोगियों के बारे में सरकार को अलग से कुछ बताने का काम मेरा नहीं है। पुणे के उत्पादन शुल्क अधीक्षक चरणसिंह राजपूत की बोगस जाति प्रमाणपत्र की जांच क्यों नहीं करायी जा रही है। उनके विरोध में अनेक शिकायतें हैं।

Created On :   19 Oct 2023 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story