Nagpur News: भीषण गर्मी में कहीं जलसंकट झेल रही जनता, कहीं हो रही पानी की बर्बादी

भीषण गर्मी में कहीं जलसंकट झेल रही जनता, कहीं हो रही पानी की बर्बादी
  • बेसा में फूटी नल पाइपलाइन
  • रातभर बहता रहा हजारों लीटर पानी

Nagpur News जहां एक ओर शहरवासी और ग्रामवासी गर्मी में हर एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, वहीं बेसा क्षेत्र में महावितरण की ओर से सोमवार की दोपहर बिजली केबल बिछाने के दौरान खुदाई कार्य किया जा रहा था। ऐसे में मजदूरों के हाथों नल की पाइप लाइन फूट गई और पाइप लाइन से पानी के फव्वारे उड़ने लगे थे। पानी फोर्स में बहने से पूरा परिसर जलमग्न हुआ था। मजदूरों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि पानी को कैसे रोका जाए। तब मजदूरों ने एक बड़ा पत्थर रखकर पानी के उड़ते फव्वारों पर नियंत्रण किया। फिर भी पानी बह रहा था। रात भर हजारों लीटर पानी बहता रहा। इस लापरवाही ने जल संकट पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पानी की फिजूलखर्ची : सोमवार को बेसा स्थित पेट्रोल पंप परिसर में बिजली केबल बिछाने के लिए चल रहे खुदाई कार्य के दौरान मजदूरों से एक बड़ी चूक हो गई। खुदाई के समय पीने के पानी की पाइपलाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे पाइप से तेज दबाव में पानी के फव्वारे निकलने लगे। यह स्थिति पूरी रात बनी रही और हजारों लीटर पानी की फिजूलखर्ची होे गई।

जल की बर्बादी चिंताजनक : गौर करने वाली बात यह है कि जब शहर में पानी की किल्लत आम हो चली है, तब बेसा क्षेत्र में एक सरकारी गलती के कारण जल जैसे अमूल्य संसाधन की यूं बर्बादी चिंता का विषय बना। पानी की बर्बादी को देख स्थानीय एक जागरूक नागरिक ने फौरन महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण विभाग पेरी अर्बन के संबंधित विभाग के अधिकारी को समस्या से अवगत किया। सूचना के बाद विभाग ने तत्काल मजदूरों को भेजकर बहते पानी को अस्थायी रूप से रोका। हालांकि तब तक काफी मात्रा में पानी बेफिजूल बहा। फिर भी रात भर पानी बहता रहा। मंगलवार की सुबह संबंधित विभाग ने पूरी क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत कर पानी के रिसाव को पूरी तरह बंद किया है।

दुरुस्त करने के बाद भी नहीं रुक रहा पानी : फूटी नल लाइन को दुरुस्त करने के बाद भी पानी का रिसाव हो रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण पेरी अर्बन की ओर से नल की पाइप लाइन की दुरुस्ती या फिर फूटी पाइप लाइन को बदल देने की बात स्थानीय नागरिक कर रहे हैं।


Created On :   30 April 2025 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story