Nagpur News: नागपुर स्टेशन पर लावारिस बैग से मचा हड़कंप , बीडीडीएस, डॉग स्कॉड पहुंचा घटनास्थल

नागपुर स्टेशन पर लावारिस बैग से मचा हड़कंप , बीडीडीएस, डॉग स्कॉड पहुंचा घटनास्थल
  • एक घंटा इंतजार के बाद खोला बैग
  • निकला 10 किलो गांजा

Nagpur News रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बैग के कारण हड़कंप मच गया। यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर दोपहर 12:40 बजे की है, जब सीसीटीवी में एक काला बैग संदिग्ध अवस्था में दिखा। बैग के आसपास कोई मालिक न होने से सुरक्षा व्यवस्था का शक गहरा हो गया। नागपुर स्टेशन, मध्य रेलवे का एक प्रमुख जंक्शन है, जहां रोजाना 100 से अधिक ट्रेनों का आवागमन और 20 हजार से ज्यादा यात्रियों की भीड़ रहती है। हाल के आतंकी हमलों, विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद, देशभर में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है। नागपुर स्टेशन पर भी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था लागू है।

संदिग्ध बैग की सूचना मिलते ही रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। यात्रियों से बैग के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन कोई मालिक सामने नहीं आया। करीब एक घंटे तक बैग की निगरानी के बाद भी कोई दावेदार न मिलने पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। यात्रियों को सुरक्षित दूरी पर रखकर जांच शुरू की गई। डॉग स्क्वॉड ने बैग में मादक पदार्थ होने का संकेत दिया। बैग खोलने पर उसमें 10 किलो गांजा बरामद हुआ। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। बैग को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी पुलिस को सौंप दिया गया।

नागपुर रेलवे स्टेशन पर गांजा तस्करी कोई नई बात नहीं है। पिछले तीन महीनों में आरपीएफ और जीआरपी ने आधा दर्जन से अधिक बार गांजा जब्त किया है। कई बार तस्कर पकड़े गए, तो कुछ मामलों में बैग लावारिस पाए गए। माना जा रहा है कि यह बैग तस्करी के लिए रखा गया था, जिसे कोई दूसरा व्यक्ति लेने वाला था। लेकिन पुलिस की सतर्कता ने तस्करी की इस कोशिश को नाकाम कर दिया। स्टेशन पर बार-बार हो रही गांजा तस्करी की घटनाएं चिंता का विषय हैं। सुरक्षा एजेंसियां इसे रोकने के लिए लगातार निगरानी और कार्रवाई कर रही हैं। यह घटना एक बार फिर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती और सतर्कता को दर्शाती है।

Created On :   30 April 2025 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story