- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बाघ के बदले शेर की इंदौर के बाद अब...
Nagpur News: बाघ के बदले शेर की इंदौर के बाद अब गुजरात से होगी मांग

- गोरेवाड़ा में पर्यटक और होंगे आकर्षित
- हिमालयी भालू भी आएगा नागालैंड से
Nagpur News नागपुर के गोरेवाड़ा जू में बाघों के बदले शेर लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस पहल के तहत पहले इंदौर के चिड़ियाघर से शेर लाने की मांग की गई थी, लेकिन वहां से कोई जवाब न मिलने के कारण अब गुजरात के जूनागढ़ चिड़ियाघर से इसे लाने के लिए चिडियाघर प्राधिकरण विभाग को इस सप्ताह प्रस्ताव भेजा गया है। अगर यह योजना सफल रही, तो गोरेवाड़ा जू में लंबे समय बाद पर्यटकों को शेर देखने का अवसर प्राप्त होगा।
ऐसी है तैयारी : कुछ वर्ष पहले नागपुर के महाराजबाग चिड़ियाघर में शेर मौजूद था, जिसे देखने के लिए नगरवासियों में उत्साह रहता था। हालांकि, वहां से शेर के चले जाने के बाद नागपुर के किसी भी चिड़ियाघर में शेर नहीं रहा। अब तेजी से विकसित हो रहे गोरेवाड़ा जू में विभिन्न वन्यजीवों को लाने की योजना है। खास तौर पर यहां बन रही वॉकिंग ट्रेल पर कई वन्यजीवों को रखने की तैयारी है। इसके लिए गोरेवाड़ा प्रशासन बाघों के बदले अन्य राज्यों के चिड़ियाघरों से वन्यजीवों की अदला-बदली कर रहा है।
फिलहाल यहां 17 बाघ : वर्तमान में गोरेवाड़ा बचाव केंद्र में 17 बाघ हैं, जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों से बचाकर लाया गया है। इन बाघों के बदले अब तक हिरण की नई प्रजातियां, लकड़बग्घा, और पायथन जैसे वन्यजीव वॉकिंग ट्रेल के लिए लाए जा चुके हैं। अब शेर लाने के लिए गुजरात के जूनागढ़ चिड़ियाघर से तालमेल किया जा रहा है। इसके लिए इंदौर चिड़ियाघर को पहले पत्र लिखा गया था, लेकिन जवाब न मिलने पर अब जूनागढ़ से शेर लाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
बाहरी पर्यटक भी आकर्षित होंगे :इसके अलावा, गोरेवाड़ा जू ने केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को कई अन्य प्रस्ताव भी भेजे हैं, जो अभी लंबित हैं। इनमें नगालैंड से हिमालयी भालू लाने की मांग भी शामिल है। इस भालू के बदले भी बाघ दिए जाएंगे। यह पहल गोरेवाड़ा जू को पर्यटकों के लिए और आकर्षक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अगर ये प्रस्ताव स्वीकृत हो जाते हैं, तो गोरेवाड़ा जू में शेर और हिमालयी भालू जैसे दुर्लभ वन्यजीव देखने को मिलेंगे, जिससे न केवल स्थानीय लोग बल्कि बाहरी पर्यटक भी आकर्षित होंगे। यह जू क्षेत्र के वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।
Created On :   30 April 2025 1:11 PM IST