- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दो क्रिकेट अड्डों पर पुलिस का छापा,...
नागपुर: दो क्रिकेट अड्डों पर पुलिस का छापा, 3 बुकी गिरफ्तार
- पुलिस को दो फरार बुकी की तलाश
- 3 बुकी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के कलमना और लकड़गंज इलाके में चल रहे क्रिकेट सट्टा अड्डे पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर तीन क्रिकेट बुकियों को गिरफ्तार किया। दो फरार क्रिकेट बुकियों की तलाश की जा रही है। कलमना से 2 क्रिकेट बुकी अौर लकड़गंज से 1 बुकी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार क्रिकेट बुकियों से 1 लाख 23 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। यह कार्रवाई अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 3 ने की।
प्लॉस्टिक कारखाने के अंदर चल रही थी सट्टेबाजी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत 1 नवंबर को अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 3 के हवलदार संतोष ठाकुर को गुप्त सूचना मिली कि अरशद प्लाॅस्टिक प्लॉट नंबर 43 रिलायंस को ऑप. हाउसिंग सोसाइटी वांजरा कलमना में कुछ क्रिकेट बुकी सट्टेबाजी कर रहे हैं। जहां पर प्लास्टिक का बंद कारखाना है। दस्ते ने घटनास्थल पर छापेमारी की। इस दौरान दस्ते को क्रिकेट बुकी अशफाक अंसारी एहसान उल्ला अंसारी (35) मरकज के पास, अंसार नगर, माेमिनपुरा तहसील नागपुर और जावेद खान यूसुफ खान (36) जामा मस्जिद के पीछे, मोमिनपुरा नागपुर निवासी क्रिकेट मैच की सट्टेबाजी करते मिले। दोनों क्रिकेट बुकी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी कर रहे थे। दोनों क्रिकेट बुकियों को दस्ते ने दबोच लिया।
क्या माल किया जब्त
घटनास्थल से अप्पूभाई नागपुर निवासी फरार हो गया। क्रिकेट बुकी अशफाक अंसारी और जावेद खान से विविध कंपनियों के 1 लाख 5 हजार रुपए के 7 मोबाइल फोन, 15 हजार रुपए का मोबाईल चार्ज, 25 हजार रुपए की टीवी, दो सेटअप बॉक्स, रिमोट, एक्स्टेंशन बोर्ड, 2 कैलकुलेटर, 2 चार्जर, डॉट पेन सहित करीब 1 लाख 51 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। उक्त क्रिकेट बुकियों के खिलाफ हवलदार संतोष ठाकुर की शिकायत पर कलमना थाने में मामला दर्ज किया गया। दोनों क्रिकेट बुकियों को यूनिट 3 के दस्ते ने कलमना पुलिस के हवाले कर दिया है। दस्ते के पुलिस निरीक्षक मुकुंद एम. ठाकरे, उपनिरीक्षक मधुकर काठोके, बलराम झाडोकर, एएसआई सतीश पांडे, दशरथ मिश्रा, हवलदार विजय श्रीवास, संतोष ठाकुर, चालक मिलिंद रामचंद्र चौधरी व दीपक लाखडे ने कार्रवाई की।
जगदीश का दोस्त फरार हाे गया : यूनिट 3 ने 1 नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर मस्कासाथ में घर के अंदर दोस्त के साथ बैठकर क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी कर रहे क्रिकेट बुकी जगदीश उर्फ जग्गू दिलीप वागधरे (30) मस्कासाथ ढिवरपुरा नागपुर निवासी को धरदबोचा। जगदीश का दोस्त राहुल गंपू डहाके मस्कासाथ निवासी फरार हाे गया। यह दोनों दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच पर सट्टेबाजी करते पकड़े गए। दस्ते ने 15 हजार रुपए का मोबाइल फोन, खायवाडी की चिट्ठी, मोबाइल स्क्रीन शॉट, बाॅलपेन व नकदी 2600 रुपए सहित करीब 18 हजार रुपए का माल जब्त किया। दोनों आरोपियों पर लकड़गंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   3 Nov 2023 7:43 PM IST