Nagpur News: नागपुरवासी उठा रहे दुबई सिटी कार्निवल का आनंद, एरोप्लेन है आकर्षण का केंद्र

नागपुरवासी उठा रहे दुबई सिटी कार्निवल का आनंद, एरोप्लेन है आकर्षण का केंद्र
  • सिंगापुर एरोप्लेन आकर्षण का केंद्र
  • टाइटल बुक्स पर डिस्काउंट ऑफर

Nagpur News : यदि आप नए साल का जश्न मनाने बाहर नहीं गए हैं, तो दुबई सिटी कार्निवल बेहतरीन विकल्प है। यह कार्निवल झिंगाबाई टाकली, झंडा चौक ओपन ग्राउंड, राम मंदिर के सामने आयोजित किया गया है। जहां आप सिंगापुर और दुबई के कल्चर को महसूस कर सकेंगे। लोग शाम को यहां एंजॉयमेंट के उद्देश्य से आ रहे हैं। कर्नाटक से आदिवासी लक्ष्मी हर्बल हेयर ऑयल बालों को झड़ना, टूटना ओर डैंड्रफ को मात्र पांच दिन में ठीक करेगा, इसका लाइव डेमो दिया जा रहा है। कार्निवल में कपड़ों से लेकर किताब और व्यंजनों के 100 स्टॉल लगे हैं। इसमें डिजाइनर कुर्ती, सूट, कश्मीर से लेकर बंगाल की प्रसिद्ध साड़ियां, नए फैशन के कपड़े, ज्वेलरी, किताबें और पापड़, अचार जैसे खाने की हैंड मेड चीजें शामिल हैं।

सिंगापुर एरोप्लेन आकर्षण का केंद्र

दुबई सिटी कार्निवल में जाने के लिए प्रवेश करते ही वहां सिंगापुर एअर लाइन स्वागत करता है। सिंगापुर एअर लाइन का एक एयरोप्लेन बनाया गया है, जो आने वाले सभी लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। इसके बाद दुबई सिटी बनाई गई है, इसमें बुर्ज खलीफा, मलेशिया आदि प्रसिद्ध शहरों की प्रतिकृति बनाई गई है। यह कार्निवल 14 जनवरी तक दोपहर 2 से रात 10 बजे तक खुला रहेगा।

टाइटल बुक्स पर डिस्काउंट ऑफर

उज्जैन से आए पुस्तक विक्रेता शुभम जाधव मल्हार बुक्स स्टोर सभी पुस्तक प्रेमियों के लिए पुस्तक की सौगात लाए हैं। यहां बेस्ट सेलर्स बुक हिंदी और इंग्लिश भाषा में 20% से 60% तक की छूट पर पुस्तकें उपलब्ध हैं। इसके अलावा 3 साल से 12 साल के बच्चों के लिए भी बुक्स उपलब्ध हैं।

Created On :   2 Jan 2025 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story