- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विधानसभा चुनाव में कड़ा बंदोबस्त,...
Nagpur News: विधानसभा चुनाव में कड़ा बंदोबस्त, सुरक्षा में 6 हजार से अधिक जवान रहेंगे तैनात
- बंदोबस्त में तैनात जवानों का विविध पहलुओं पर किया मार्गदर्शन
- हुड़केश्वर में पकड़ी गई एक लाख रुपए की शराब 4 आरोपी गिरफ्तार
- शहर से 700 से अधिक जवानों को बाहर भेजा
Nagpur News : शहर पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे कामठी तहसील में विधानसभा चुनाव के लिए बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिस बंदोबस्त का जायजा लिया। इस दौरान आयुक्त ने बंदोबस्त में तैनात जवानों का विविध पहलुओं पर मार्गदर्शन किया और उन्हें चुनाव के दौरान चौकन्ना और सतर्क रहने की सलाह दी। कामठी में संवेदनशील आैर मिश्रित बस्तियों में पुलिस आयुक्त ने आरसीपी पथक व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों व जवानों के साथ पैदल घूमकर निरीक्षण किया। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कामठी में बनाए गए ईवीएम वितरण केंद्र में पहुंचकर ईवीएम वितरण आैर बंदोबस्त बाबत कामठी विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त विशाल क्षीरसागर से चर्चा की। केंद्र व 346 पोलिंग बूथ हैं। इनमें संवेदनशील बूथ व स्पेशल बूथ हैं। मतदान प्रक्रिया के लिए जरूरी पुलिस बंदोबस्त तैनात कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त ने कामठी तहसील के अंतर्गत जूनी कामठी व नवीन कामठी थानांतर्गत आने वाले संवेदनशील इलाके का दौरा किया। उन्होंने जूनी कामठी थानांतर्गत संघ मैदान, राम मंदिर परिसर, मच्छी पूल, मदन चौक, बोरकर चौक, चावड़ी चौक और हैदरी चौक का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने सरस्वती शिशु मंदिर में बूथ की जांच की। नवीन कामठी थानांतर्गत हाजी सेठ जूसब गनी गर्ल्स उर्दू प्राइमरी स्कूल आैर इस्माईलपुरा, मोदी पड़ाव क्षेत्र में आरसीपी पथक के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस परिमंडल-5 के उपायुक्त निकेतन कदम ने पुलिस आयुक्त को अन्य जानकारियों से अवगत कराया। इस अवसर पर विशेष शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त नरेंद्र हिवरे, जूनी कामठी थाने के थानेदार प्रशांत जुमड़े व नवीन कामठी के थानेदार प्रमोद पोरे व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
चुनाव बंदोबस्त : 6 हजार से अधिक जवान रहेंगे तैनात
विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक हो इसके लिए शहर पुलिस की आेर से विविध स्थानों पर होने वाले मतदान केंद्रों पर पुलिस बंदोबस्त के लिए छह हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। संवेदनशील बूथों व इलाके में पुलिस के सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे। सोमवार की शाम से ही पुलिस कर्मचारियों को रवाना कर दिया गया है। शहर में आज से चौपहिया वाहनों की जांच तेज कर दी गई है। पुलिस बंदोबस्त के लिए 4 हजार पुलिस अधिकारी आैर कर्मचारी, 1500 होमगार्ड, 3 दंगा निरोधक दस्ते, 4 केंद्रीय सुरक्षा दल बंदोबस्त के लिए तैनात किए गए हैं। मतदान केंद्र परिसर की 100 मीटर की दूरी और मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल का उपयोग करने पर पाबंदी रहेगी। नागरिकों से पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल ने अपील की है कि, नियमों का पालन करते हुए पुलिस जवानों को बंदोबस्त में मदद करें।
शहर से 700 से अधिक जवानों को बाहर भेजा
सूत्रों के अनुसार शहर के पुलिस मुख्यालय की ओर से वर्धा, यवतमाल, गड़चिरोली, चंद्रपुर और नांदेड़ में 700 से अधिक पुलिस जवानों को चुनाव बंदोबस्त के लिए रवाना कर दिया गया है। सभी थाना स्तर, यातायात पुलिस विभाग, पुलिस नियंत्रण और अन्य शाखाओं के पुलिस जवानों को बंदोबस्त के लिए भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय से 300 से अधिक और अन्य विभागों से 400 से अधिक जवानों को उक्त जगहों पर बंदाेबस्त के लिए भेजा गया है। वर्धा में 120 से अधिक, यवतमाल में 125 से अधिक, गड़चिरोली में 100 से अधिक, चंद्रपुर में 35 से अधिक और नांदेड़ में 45 से अधिक जवानों को बंदोबस्त के लिए रविवार की शाम को ही रवाना कर दिया गया है।
हुड़केश्वर में पकड़ी गई एक लाख रुपए की शराब 4 आरोपी गिरफ्तार
चुनाव के मद्देनजर शहर में दो दिन शराब बिक्री पर पाबंदी है। इसके चलते अवैध शराब विक्रेताओं ने बड़े पैमाने पर अवैध शराब का भंडारण कर रखा है। ऐसे 4 अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ हुड़केश्वर पुलिस ने कार्रवाई कर उनसे बड़ी मात्रा में अवैध शराब व अन्य सामग्री सहित करीब 13.7 लाख का माल जब्त किया, जिसमें 1.7 लाख की विविध कंपनी के देसी व ब्रांडेड शराब है। कार्रवाई अलग-अलग स्थानों पर की गई।
13.7 लाख रुपए का माल जब्त
पुलिस के अनुसार फ्लैट नं.-10 रामेश्वरी, हनुमान मंदिर के पास आरोपी सुशील वाहने (52) को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से रॉयल चैलेंज, अोल्ड मंक की शराब की बोतलें सहित 5,250 रुपए का माल जब्त किया। न्यू सुभेदार ले आउट निवासी अनिल कलव (54) को हिरासत में लेकर उससे आइक्वानिक वाइट की बोतलों सहित 16 हजार 320 रुपए का माल जब्त किया। तीसरी कार्रवाई में आरोपी आशीष मोहिते (31), महालक्ष्मी नगर, हुड़केश्वर निवासी को हिरासत में लेकर उससे इम्पेरियल ब्ल्यू, देसी शराब, कार (एम.एच.-40-ए.आर.-8706) सहित करीब 12.54 लाख रुपए का माल जब्त किया। चौथी कार्रवाई आरोपी सूरज पाटील (28) के खिलाफ गारगोटी नगर परिसर में की गई। आरोपी सूरज पाटील से विविध कंपनी की ब्रांडेड शराब सहित 31 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की। चारों आरोपियों से करीब 13.7 लाख माल जब्त किया है। वरिष्ठ थानेदार ज्ञानेश्वर भेदोडकर के नेतृत्व में विविध दस्तों ने कार्रवाई की।
Created On :   19 Nov 2024 10:22 PM IST