Nagpur News: विधान भवन परिसर में नहीं बनेगा विजिटर्स हॉल, पहले की तरह होटल-जूस स्टॉल होंगे

विधान भवन परिसर में नहीं बनेगा विजिटर्स हॉल, पहले की तरह होटल-जूस स्टॉल होंगे
  • अस्थायी डोम भी नहीं बनेगा
  • परेशानी देख हल निकाला था

Nagpur News . शीत सत्र के दौरान मंत्री व सचिवों से मिलने के लिए पूरे राज्य से अधिकारी पहुंचते हैं। मंत्री व सचिवों से मिलने के लिए अधिकारियों को पहले अनुमति लेनी होती है। इस दौरान इन्हें बैठने के लिए विधान भवन परिसर में अस्थाई विजिटर्स हॉल तैयार किया गया था। इस साल अस्थायी विजिटर्स हॉल नहीं बनेगा। इस जगह पर पहले की तरह होटल व जूस स्टॉल लगेंगे।

परेशानी देख हल निकाला था

शीत सत्र के दौरान राज्य के कोने-कोने से बड़ी संख्या में अधिकारी प्रशासनिक कामकाज के सिलसिले में मंत्रियों व सचिवों को मिलने विधान भवन पहुंचते हैं। सदन का कामकाज चलते रहने से कई बार अधिकारियों को दो-दो घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। मंत्रियों व सचिवों से मुलाकात के लिए इंतजार में खड़े अधिकारियों के लिए पिछले वर्ष विधान भवन परिसर में अस्थाई विजटर्स हॉल तैयार किया गया था। यह अस्थायी हाल विधान भवन के ठीक सामने तैयार किया गया था। पहले यहां अस्थायी होटल व जूस स्टॉल लगते रहे थे। होटलों को पिछले हिस्से में जगह देकर इस जगह पर विजिटर्स हाल तैयार किया गया था। इस बार अस्थायी विजिटर्स हाल तैयार नहीं होगा।

अस्थायी डोम भी नहीं बनेगा

शिव सेना व राकांपा में फूट पड़ने के बाद विधान सभा अध्यक्ष के पास दोनों पार्टियों के विधायकों की सुनवाई चल रही थी। शीत सत्र के दौरान भी सुनवाई होती रही। विधान भवन में बड़े कक्षों में सुनवाई हो रही थी, जिसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने विधान भवन के पिछे खाली जगह पर बड़ा अस्थायी डोम तैयार किया था। शीत सत्र की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री व दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने इसी डोम में प्रेस कां्रफ्रेंस लेकर शीत सत्र के दौरान सरकार द्वारा किए गए कामों व निर्णयों की जानकारी दी थी। अब सुनवाई का मामला नहीं है। कक्षों की कमी नहीं है, इसलिए अस्थायी डोम तैयार नहीं किया जाएगा।

Created On :   29 Nov 2024 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story