- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर विधान भवन पहुंचा ईवीएम का...
Nagpur News: नागपुर विधान भवन पहुंचा ईवीएम का मुद्दा, विपक्ष ने लगाए ईवीएम हटाओ के नारे
- देश भर में हों बैलेट पेपर से चुनाव
- विधान भवन पहुंचा ईवीएम का मुद्दा
Nagpur News : महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने विधान भवन की सीढ़ियों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान विपक्ष के नेताओं ने ईवीएम हटाओ, देश बचाओ के नारे लगाए। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में विपक्ष के तीनों प्रमुख दलों का सूपड़ा साफ हो गया था, जिसके बाद विपक्ष ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे।
नागपुर विधान भवन ईवीएम के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व शिवसेना (उद्धव) के नेता व विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने किया। इस मौके पर दानवे ने कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र को रौंदने का काम जारी है। यही कारण है कि हमने संविधान बचाने के लिए ईवीएम के इस्तेमाल का विरोध किया है। पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि ईवीएम लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। इसका भाजपा गलत इस्तेमाल कर रही है। यहां तक की महाराष्ट्र की जनता चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल का विरोध कर रही है। हमारी मांग है कि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए। वहीं कांग्रेस के भाई जगताप ने कहा कि ईवीएम का मतलब है कि हर वोट महायुति के लिए। जगताप ने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा ने महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग किया।
Created On :   16 Dec 2024 9:44 PM IST