Nagpur News: विदर्भ में 24.40 लाख उपभोक्ताओं ने किया बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान

विदर्भ में 24.40 लाख  उपभोक्ताओं ने किया बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान
  • 7 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने 522 करोड़ 91 लाख का किया भुगतान
  • ऑनलाइन भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 65.67 प्रतिशत
  • एसएमएस' के माध्यम से भेजी जाती है रसीद

Nagpur News महावितरण के 'ऑनलाइन' बिजली बिलों का भुगतान करने में विदर्भ के बिजली उपभोक्ताओं का प्रतिसाद बढ़ता ही जा रहा है। सितंबर महीने में विदर्भ के 24 लाख 40 हजार 124 घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक, कृषि और अन्य बिजली उपभोक्ताओं ने 1182 करोड़ रुपये के बिजली बिलों का भुगतान ऑनलाइन किया है। विदर्भ में कुल बिजली उपभोक्ताओं में ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 65.67 प्रतिशत है।

महावितरण ने सभी श्रेणी के ग्राहकों के लिए आधुनिक जीवनशैली के साथ-साथ सभी प्रकार की ग्राहक सेवा एक क्लिक पर डिजिटल रूप में प्रदान की है। मुख्य रूप से बिल भुगतान केंद्र की कतार में लंबे समय तक खड़े रहने के बजाय घर बैठे और 24 घंटे ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक, कृषि एवं अन्य ग्राहकों के लिए निम्न दबाव श्रेणी www. वेबसाइट mahadiscom.in के साथ-साथ मोबाइल ऐप की सुविधा भी उपलब्ध है।

सितंबर महीने में नागपुर जिले के 7 लाख 31 हजार 98 बिजली उपभोक्ताओं ने 522 करोड़ 91 लाख रुपये के बिल का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया, इसके अलावा अकोला जिले के 1 लाख 43 हजार 781 बिजली उपभोक्ताओं ने 57 करोड़ 88 लाख, 1 लाख 75 हजार रुपये का भुगतान किया। बुलढाणा जिले के 744 बिजली उपभोक्ताओं ने 68 करोड़ 58 लाख रुपये, वाशिम जिले के 66 हजार 755 उपभोक्ताओं ने 21 करोड़ 12 लाख रुपये, अमरावती जिले के 30 लाख 6 हजार 997 उपभोक्ताओं ने 110 करोड़ 24 लाख रुपये, 2 लाख 4 करोड़ रुपये का भुगतान किया. यवतमाल जिले के हजार 839 उपभोक्ता, चंद्रपुर जिले के 1 लाख 84 हजार 908 उपभोक्ता 112 करोड़ 84 लाख, गडचिरोली जिले के 1 लाख 55 हजार 607 उपभोक्ता 30 करोड़ 21 लाख, भंडारा जिले के 1 लाख 46 हजार 865 उपभोक्ता 57 करोड़ 77 लाख, 1 गोंदिया जिले के लाख 83 हजार 45 उपभोक्ताओं ने 36 करोड़ 71 लाख और वर्धा जिले के 1 लाख 40 हजार 485 उपभोक्ताओं ने 86 करोड़ 79 लाख रुपये का बिल भुगतान ऑनलाइन किया।

बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान सुविधाजनक और सुरक्षित है। बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने पर ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 'एसएमएस' के माध्यम से एक रसीद भेजी जाती है। बिजली बिल का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, भीम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट, मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन करने पर बिजली बिल पर 0.25 प्रतिशत (500 रुपये तक) की छूट दी जा रही है। महावितरण ने उपभोक्ताओं से बिजली बिलों का ऑनलाइन भुगतान करने की अपील की है।


Created On :   25 Oct 2024 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story