- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- तबेले में लगी भीषण आग मशक्कत के बाद...
Nagpur News: तबेले में लगी भीषण आग मशक्कत के बाद बुझी, कमरे में रखा हुआ था 20 लीटर डीजल
- 14 गोवंश की मौत वॉचमैन गिरफ्तार
- आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया
Nagpur News. गणेशपेठ थानांतर्गत गोवंश के तबेले में शनिवार को दोपहर में भीषण आग लग गई। हादसे में 14 गाेवंश बछड़ों (बच्चों) की मौत हो गई। घटना शनिवारी इलाके के परशुराम लॉन के पास चांडक ले-आउट परिसर की है। दो गोवंश व एक गाय भी गंभीर रूप से झुलस गई। कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। बताया जाता है कि तबेले के अंदर डीजल की कैन रखी गई थी, जिससे आग तेजी से फैली। दमकल विभाग के दो वाहन घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक गोवंश बच्चों की मौत हो चुकी थी और तबेला जलकर खाक हो चुका था। गणेशपेठ पुलिस ने तबेले के वॉचमैन रवींद्र नागोराव गुडधाने (52) गुजरवाडी, गणेशपेठ निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ़्तार किया है।
दिन में ऑटो चलाता है आरोपी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अनिल धांडे का यह तबेला था। शनिवार को दोपहर करीब 3.34 बजे इस तबेले में अचानक आग लग गई। तबेले का वॉचमैन रवींद्र गुडधाने है। रवींद्र दिन में ऑटो चलाता है और रात में इस तबेले में वॉचमैन (चौकीदार) का काम करता है। रवींद्र ने तबेले के अंदर करीब 20 लीटर डीजल लाकर रखा था। वह सुबह यहीं से ऑटो लेकर काम पर निकल जाता था।
नंदग्राम योजना में अड़ंगा
करिश्मा गलानी, डीएसपीसीए मेंबर, सेक्रेटरी ऑफ पीपल फॉर एनिमल के मुताबिक नंदग्राम योजना लगभाग 15 साल से लंबित चल रही है। इस योजना के तहत शहर के सारे तबेले शहर के बाहर होते जहां उनको गोचर भूमि मिलती उनकी सुरक्षा होती, लेकिन इस योजना को किसी न किसी बहाने से इम्प्लीमेंट होने से रोका जा रहा है। अगर नंदग्राम योजना साकार हो गई तो आज यह हादसा नहीं होता।
घटना गंभीर, आंदोलन करेंगे
पशुप्रेमी करिश्मा गलानी ने कहा कि घटना बेहद गंभीर है। मामले को लेकर आंदोलन किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि मनपा को भी घेरा जाएगा। शहर में सैकड़ों तबेले संचालित हो रहे हैं लेकिन महानगरपालिका नजरअंदाज कर रही है। घटना काे लेकर पूरी गंभीरता से छानबीन की जाएगी।
8 से 15 दिन के थे गोवंश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत गोवंश के बच्चों की उम्र 8 से 15 दिन की थी। उन्हें एक कमरे में बांधा गया था। चर्चा है कि चिंगारी तबेले में गिरने से आग लगी। तबेेले के पास ही फेब्रिकेशन की दुकान है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताया जाता है कि अनिल धांडे के तबेले के बगल में उसके भाई का भी तबेला है, लेकिन वह बच गया।
Live Updates
- 9 Feb 2025 5:02 PM IST
भीषण आग लगने से 14 बछड़ों की मौत
Nagpur News. गणेशपेठ थानांतर्गत गोवंश के तबेले में शनिवार को दोपहर में भीषण आग लग गई। हादसे में 14 गाेवंश बछड़ों (बच्चों) की मौत हो गई। घटना शनिवारी इलाके के परशुराम लॉन के पास चांडक ले-आउट परिसर की है। दो गोवंश व एक गाय भी गंभीर रूप से झुलस गई। कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। बताया जाता है कि तबेले के अंदर डीजल की कैन रखी गई थी, जिससे आग तेजी से फैली। दमकल विभाग के दो वाहन घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक बछड़ों की मौत हो चुकी थी और तबेला जलकर खाक हो चुका था। गणेशपेठ पुलिस ने तबेले के वॉचमैन रवींद्र नागोराव गुडधाने (52) गुजरवाडी, गणेशपेठ निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ़्तार किया है।
दिन में ऑटो चलाता है आरोपी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अनिल धांडे का यह तबेला था। शनिवार को दोपहर करीब 3.34 बजे इस तबेले में अचानक आग लग गई। तबेले का वॉचमैन रवींद्र गुडधाने है। रवींद्र दिन में ऑटो चलाता है और रात में इस तबेले में वॉचमैन (चौकीदार) का काम करता है। रवींद्र ने तबेले के अंदर करीब 20 लीटर डीजल लाकर रखा था। वह सुबह यहीं से ऑटो लेकर काम पर निकल जाता था।
Created On :   9 Feb 2025 5:00 PM IST