- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्कूल की 17 मासूम बच्चियों से...
Nagpur News: स्कूल की 17 मासूम बच्चियों से छेड़छाड़, आरोपी की जमकर धुनाई
![स्कूल की 17 मासूम बच्चियों से छेड़छाड़, आरोपी की जमकर धुनाई स्कूल की 17 मासूम बच्चियों से छेड़छाड़, आरोपी की जमकर धुनाई](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/09/1401867-1.webp)
- शटर ठीक करने बुलाया था
- 17 बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले की जमकर धुनाई की गई
- पीड़ितों की संख्या बढ़ती गई
Nagpur News. एक स्कूल की करीब 17 बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले की जमकर धुनाई की गई। परिसर में तनाव बना रहा। नंदनवन थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार की दोपहर में अवकाशकालीन अदालत में पेश कर उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड में लिया गया है। आरोपी अवि (40) मैकेनिक है। नंदनवन थाना क्षेत्र के एक स्कूल के पास बेकरी एवं जनरल स्टोर्स का शटर खराब होने के कारण उसे शटर ठीक करने के लिए बुलाया गया था। उस दौरान उसने एक दो नहीं, स्कूल की करीब 17 मासूम बच्चियों से छेड़छाड़ की है। कुछ बच्चियां उसकी हरकतों को समझ नहीं पाई, जबकि कुछ ने घिनौनी हरकत का विरोध किया। चार-पांच बच्चियों ने घर जाने के बाद परिजनों को घटित वाकये की जानकारी दी। आग-बबूला परिजन स्कूल में पहुंचे। दुकान मालिक से आरोपी मैकेनिक का नाम-पत्ता पूछकर उसे ढूंढ निकाला। मामला थाने पहुंचा।
पीड़ितों की संख्या बढ़ती गई : परिसर में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की खबर तेजी से फैली। अन्य अविभावकों ने भी अपनी बच्चियों से पूछताछ की, तो उनके साथ भी प्रकरण घटित होने की जानकारी मिली। करीब 17 बच्चियों के साथ छेड़छाड़ का खुलासा हुआ है। गुस्साए अविभावकों ने उसकी जमकर धुनाई की। आरोप-प्रत्यारोप के बीच स्कूल प्रबंधन पर भी कुछ लोगों ने आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शिकायत करने के बाद भी स्कूल प्रबंधक ने कोई कदम नहीं उठाया है। पीड़ित बच्चियों की आयु करीब 10-12 वर्ष और इससे भी कम बताई जा रही है। पोक्सो सहित विविध धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
Created On :   9 Feb 2025 5:23 PM IST