- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शराब दुकान में हुई चोरी का...
Nagpur News: शराब दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, हिरासत में नाबालिग
- शराब दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश हो गया
- कार्रवाई अपराध शाखा की यूनिट क्र.2 की टीम को सफलता
Nagpur News : शराब दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश हो गया है। कार्रवाई अपराध शाखा की यूनिट क्र.2 की टीम ने की है। तीन आरोपी और उनके एक नाबालिग साथी को दबोच लिया गया है। उन्हें पांचपावली थाने के सुपुर्द किया गया है। उनसे चोरी का कुछ माल भी जब्त किया गया है। महेंद्र नगर स्थित मोहम्मद रफी चौक में कांबले ब्रदर्स नाम से देशी शराब की दुकान है। 8 और 9 नवंबर 2024 की दरमियानी रात में आरोपी श्रावन उर्फ खदान सुशिल मडावी 19 वर्ष ,शुभम बापू चौधरी 28 वर्ष दोनों संजय नगर पांढराबोढ़ी, मनीष उर्फ नानु नरेंद्र जयस्वाल 19 वर्ष और उनके एक नाबालिग साथी ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। शराब बिक्री के नकद 50 हजार रुपए और शराब की 28 पेटियों सहित कुल 1 लाख रुपए का माल चोरी किया था। पकड़े जाने के डर से आरोपी सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोरी कर ले गए थे। मामले को पांचपावली थाने में दर्ज किया गया था। जांच के दौरान अपराध शाखा के यूनिट क्र.2 की टीम को गुप्त जानकारी मिली कि आरोपियों ने घटित प्रकरण को अंजाम दिया है। जिससे उन्हें दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने एक नाबालिग साथी मदद से प्रकरण को अंजाम देने की बात बताई। जिससे आरोपियों के कब्जे से नकद 19 हजार रुपए जब्त किए गए। इस्तमाल हुआ दोपहिया वाहन, दो मोबाइल फोन ऐसे कुल 89 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।
चोरी की शराब बेची
घटना के दौरान आरोपियों ने बड़ी संख्या में शराब की पेटियां चोरी की थी। एक पेटी में करीब सौ देशी शराब की बोतलें थी। बड़ी संख्या में शराब की पेटियां हाथ लगने से लग रहा है कि एक तरह से आरोपियों ने शराब की दुकान खोली थी। शराब बिक्री के पैसों से आरोपी पार्टी करने लगे थे। गर्लफ्रेंड पर भी रुपया उड़ाने लगे थे। उन्हें मौज मस्ती करता देखकर कुछ लोगों को संदेह हुआ। जिससे मामला पुलिस तक पहुंचा। उसकी भनक पुलिस को लगने से वे आरोपियों तक पहुंचे और घटित प्रकरण का पर्दाफाश हो गया है। इस बीच तीन आरोपियों को संबंधित थाने के सुपुर्द किया गया था। अदालत में पेश कर उन्हें पुलिस रिमांड लिया गया है, जबकी नाबालिग को सुधारगृह में भेज दिया गया है।
Created On :   27 Nov 2024 7:26 PM IST