Nagpur News: शासकीय अस्पतालों में हर बेड तक पहुंचेगा ऑक्सीजन, 1000 करोड़ का विकास कार्य

शासकीय अस्पतालों में हर बेड तक पहुंचेगा ऑक्सीजन, 1000 करोड़ का विकास कार्य
  • 11 साल पहले बना था प्रस्ताव
  • अंतिम चरण में निर्माण कार्य

Nagpur News: चिकित्सा क्षेत्र में निजी अस्पतालों के समकक्ष सरकारी अस्पतालों को अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण बनाने के लिए मेयो व मेडिकल में करीब 1000 करोड़ रुपए के विकासकार्य किए जा रहे हैं, वहीं प्रादेशिक मनोचिकित्सालय परिसर मानकापुर में तैयार हो रहे 100 बेड के जिला अस्पताल में भी पुराने प्रस्ताव के साथ ही नए कुछ प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि यहां के सभी वार्ड और बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाया जाने वाला है। मरीज को आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन के लिए यहां-वहां ले जाने की नौबत नहीं आएगी।

अंतिम चरण में निर्माण कार्य

राज्य के प्रमुख शहरों में 100 बेड के जिला अस्पताल का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था। वर्तमान में इसका काम अंतिम चरणों में है। अस्पताल का पहला प्रस्ताव 28.48 करोड़ रुपए का था। पिछले साल इस अस्पताल को और आधुनिक स्वरूप देने के लिए कुछ बदलाव का प्रस्ताव दिया था। जिला सिविल सर्जन कार्यालय की तरफ से भेजे गए विविध कामों के प्रस्ताव के लिए 14.97 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल चुकी है। इस राशि से हर बिस्तर तक ऑक्सीजन पहुंचाने की योजना है। अब यह पूरी योजना 43.45 करोड़ रुपए की हो चुकी है।

11 साल पहले बना था प्रस्ताव

नए प्रस्ताव में मंजूर निधि से शवगृह, ऑक्सीजन पाइप लाइन, एसटीपी-ईटीपी, अत्याधुनिक ओटी समेत अन्य काम पूरे किए जाएंगे। 11 साल पहले 2013 में सरकार ने राज्य के प्रमुख शहरों में जिला अस्पताल बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए 28.48 करोड़ रुपए मंजूर किए गए। 2018 में मानकापुर के प्रादेशिक मनोचिकित्सालय परिसर की जमीन पर निर्माण शुरू हुआ। 35999 वर्ग मीटर जमीन के 6408 वर्ग मीटर हिस्से पर इमारत का निर्माण किया गया है। 2019 में इसका निर्माण पूरा होना था। समय पर मांग के अनुसार निधि नहीं मिलने से काम की गति धीमी होती गई। इसे पूरा होने में अभी 6 महीने और लगेंगे। जिला सिविल सर्जन कार्यालय की तरफ से इस अस्पताल को जल्द शुरू करने की दिशा में पूरा प्रयास किया जा रहा है।


Created On :   10 Dec 2024 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story