- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शालेय एथलेटिक्स में बच्छराज व्यास...
Nagpur News: शालेय एथलेटिक्स में बच्छराज व्यास के एथलीट चमके, कई पदक झटके
- जिला क्रीड़ा परिषद नागपुर का आयोजन
- मानकापुर क्रीड़ा संकुल के सिंथेटिक ट्रैक पर लगाई दौड़
- पंडित बच्छराज व्यास हाईस्कूल का दबदबा
Nagpur News जिला क्रीड़ा कार्यालय, जिला क्रीड़ा परिषद नागपुर द्वारा आयोजित मानकापुर स्थित विभागीय क्रीड़ा संकुल के सिंथेटिक ट्रैक पर अायोजित शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पंडित बच्छराज व्यास हाईस्कूल के एथलीटों ने अंडर-14 आयु वर्ग में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए कई पदकों पर कब्जा जमाया।
स्पर्धा में बालिकाओं की 600 मीटर दौड़ में बच्छराज की अर्नवी महल्ले ने 1 मिनट 45 सेकंड का समय लेकर खिताब अपने नाम किया। अवनि कोल्हे ने 1 मिनट 48 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रही। हालांकि अवनि 400 मीटर में 1 मिनट 8 सेकंड का समय दर्ज कर प्रथम स्थान पर रही। इस वर्ग में अर्नवी (1 मिनट 9 सेकंड) को रजत पदक प्राप्त हुआ। दीपिका राउत (1 मिनट 12 सेकंड) को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीं 100 मीटर दौड़ में जिज्ञाशा सावरकर (13.33 सेकंड) ने स्वर्ण जबकि लावण्या शेंद्रे (13.98 सेकंड) ने रजत पदक जीता।
200 मीटर फर्राटे में जिज्ञाशा और लावण्या ने क्रमश: प्रथम और दूसरा स्थान हासिल किया। लड़कों की 600 मीटर दौड़ में सर्वेश ढोमणे (1 मिनट 43 सेकंड) दूसरे और नक्ष गिरे (1 मिनट 52 सेकंड) तीसरे स्थान पर रहे। शाम के सत्र में 4x100 मीटर रिले में पंडित बच्छराज व्यास विद्यालय की बालक रिले टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि लड़कियों की रिले टीम में शामिल लावण्या शेंद्रे, मृणाली घुरडे, अवनि कोल्हे और जिज्ञाशा सावरकर की चौकड़ी ने 52 सेकंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया।
प्रदर्शन के आधार पर जिज्ञासा सावरकर, लावण्या शेन्द्रे, मृणाली घुरडे, अवनि कोल्हे, सर्वेश ढोमणे, रूही रामेकर का चयन 16 से 18 अक्टूबर तक चंद्रपुर के जिला खेल परिसर में होने वाली विभागीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। विद्यार्थियों की सफलता पर भारतीय शिक्षा मंडल के अध्यक्ष गजानन किल्पिले, सचिव एडवोकेट उपेन्द्र जोशी, संजय शिरपुरकर, प्राचार्य रेणुका खलतकर, उपप्राचार्य अंजलि तिजारे, पर्यवेक्षक श्रीमती मोहरी, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. शरद सूर्यवंशी, नवा महाराष्ट्र क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष धनंजय काणे, वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय कोच डॉ. अविनाश पानतावणे, जिला खेल अधिकारी पल्लवी धात्रक ने शुभकामनाएं दीं।
Created On :   9 Oct 2024 1:21 PM IST