Nagpur News: सौंदर्यीकरण : 15 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बदलेगी तस्वीर

सौंदर्यीकरण : 15 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बदलेगी तस्वीर
  • यात्रियों को मिलेगी बेहतरीन सुविधा
  • अमृत भारत के तहत हो रहा विकास
  • यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने डिजाइन की गई

Nagpur News मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत कुल 15 स्टेशनों की तस्वीर बदलेगी। छोटे-छोटे स्टेशनों का तेजी से विकास किया जा रहा है। इसमें गोधनी, धामनगांव, काटोल व पुलगांव स्टेशनों पर विकास कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। भविष्य में यह स्टेशन यात्रियों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना भारतीय सरकार का एक महत्वपूर्ण पहल है। जिसका उद्देश्य रेलवे स्टेशनों को आधुनिक, सुलभ और विश्व स्तरीय केंद्रों में बदलना है। मध्य रेलवे नागपुर डिवीजन इन सुधारों को साकार करने प्रतिबद्ध है। चल रही परियोजनाएं यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने डिजाइन की गई हैं। जिससे प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक वातावरण तैयार किया जा सके।

पुलगांव स्टेशन : टिकटिंग और यात्री सेवाओं में सुधार करने के लिए नया बुकिंग ऑफिस संचालित किया गया है। प्लेटफार्मों पर यात्रियों को मौसम से सुरक्षा प्रदान करने निर्माण कार्य जारी है। नया और आधुनिक प्रतीक्षालय पूरी तरह से नवीनीकरण के बाद यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक स्थान उपलब्ध होगा। प्लेटफार्मों के बीच सुगम पैदल यात्री मूवमेंट के लिए फाउंडेशन कार्य जारी है। फुट ओवर ब्रिज की स्थिरता बढ़ाने टाई बीम की मजबूती का कार्य जारी है। स्टेशन में प्रवेश के लिए नया और आधुनिक प्रवेश द्वार पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है।

धामनगांव स्टेशन : स्टेशन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाउंड्री वाल का निर्माण पूरा कर लिया गया है। नया बुकिंग ऑफिस पूरी तरह से कार्यात्मक हो चुका है। जिससे टिकटिंग सेवाओं में सुधार हुआ है। यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए चौड़े फुट ओवर ब्रिज की फाउंडेशन का काम प्रगति पर है। स्टेशन के प्रवेश पर सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिससे बेहतर पहुंच और कनेक्टिविटी मिलेगी। प्रतीक्षालय का नवीनीकरण कर इसे यात्रियों के लिए और अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बनाया गया है।

गोधनी स्टेशन स्टेशन भवन के नवीनीकरण के लिए निर्माण कार्य चल रहा है। जिससे िक बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें। जल निकासी और बाढ़ की रोकथाम के लिए आरसीसी निर्माण कार्य प्रगति पर है। स्टेशन की पहुंच सड़क को सुधारने के लिए कार्य जारी है, जिससे यात्रियों के लिए बेहतर पहुंच सुनिश्चित हो।

काटोल स्टेशन : फुट ओवर ब्रिज के लिए फाउंडेशन कार्य पूरा हो चुका है, जिससे पैदल यात्री कनेक्टिविटी में सुधार होगा। बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने लिफ्ट निर्माण कार्य जारी है। जल निकासी के लिए शटरिंग का कार्य चल रहा है। यात्रियों और वाहनों के सुगम आवागमन के लिए सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य जारी है। फुट ओवर ब्रिज के कॉलम निर्माण का कार्य जारी है। जिससे बेहतर यात्री मूवमेंट होगा। कोच गाइडेंस सिस्टम की स्थापना पूरी हो चुकी है। जिससे यात्री ट्रेन के स्थान और समय को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। पार्किंग क्षेत्र का कार्य पूरा हो चुका है, जिससे यात्रियों के वाहनों के लिए एक व्यवस्थित स्थान उपलब्ध है।

Created On :   5 Dec 2024 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story