Nagpur News: सहकारी बैंक परीक्षा में फिर तकनीकी गड़बड़ी आई सामने

सहकारी बैंक परीक्षा में फिर तकनीकी गड़बड़ी आई सामने
  • परीक्षा के दस से पंद्रह मिनट बाद ही सॉफ्टवेयर बंद
  • गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोबारा परीक्षा कराने की मांग
  • परीक्षा में अव्यवस्था के कारण केंद्र पर तनावपूर्ण स्थिति

Nagpur News चंद्रपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक भर्ती परीक्षा में फिर से गड़बड़ी होने की बात सामने आई है। इसके पहले भी 21 दिसंबर को भी तकनीकी खराबी के चलते परीक्षा रद्द की गई थी। रविवार को नागपुर के रायसोनी कॉलेज रियान टावर में दोपहर 2.30 बजे सिपाही पद के परीक्षा आयोजित की गई थी। जानकारी के अनुसार, परीक्षा के दस से पंद्रह मिनट बाद ही सॉफ्टवेयर बंद हो गया। इससे परीक्षा रुक गई। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि यह तकनीकी गड़बड़ी है और परीक्षा दस मिनट में शुरू होगी। उसके बाद पांच बजे तक परीक्षा शुरू नहीं हुई। इसके चलते छात्रों ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोबारा परीक्षा कराने की मांग की। परीक्षा में अव्यवस्था के कारण केंद्र पर तनावपूर्ण स्थिति रही।

21 दिसंबर को भी ऐसा ही हुआ था : चंद्रपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में 97 सिपाही पदों के लिए शनिवार 21 दिसंबर को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन तकनीकी खराबी का कारण देते हुए इसे रद्द कर दिया गया। परीक्षार्थियों का आरोप था कि जिन छात्रों को परीक्षा में पास कराने की गारंटी थी, उन्हीं के लिए तकनीकी गड़बड़ी हुई है। यहां के परीक्षा केंद्रों पर अव्यवस्था की भी शिकायतें मिलीं।जन प्रतिनिधियों का आरोप था कि इस भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर पैसों की लेन-देन हुई है। इसलिए, कई उम्मीदवारों को शुरू से ही परीक्षा को लेकर संदेह था। पेपर हल करने में छात्रों को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। छात्रों का आरोप है कि प्रश्न का उत्तर लिखने के बाद सेव करते ही लिखित उत्तर बदल दिया गया। इस पर संज्ञान लेते हुए आधे घंटे बाद ही पेपर रद्द कर दिया गया और परीक्षा दो दिन के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद रविवार 29 दिसंबर को यह परीक्षा आयोजित की गई, लेकिन परीक्षा में फिर से गड़बड़ी हुई। इसलिए छात्रों ने इस सारे मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने और दोबारा परीक्षा लेने की मांग की है।

29 दिसंबर को फिर आई खराबी :सदर स्थित जीएच रायसोनी कॉमर्स कॉलेज के रियान टावर में सिपाही पद के परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा देने के लिए विभिन्न जिलों के छात्र आए थे। दोपहर 12.30 रिपोर्टिंग का समय था। परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा केंद्र पर 2.30 बजे पेपर शुरू हुआ। इस दौरान कंप्यूटर पर दूसरे अभ्यर्थी की प्रोफाइल खुलने का छात्रों का आरोप है। दस मिनट बाद यह समस्या हल हो गई। फिर नियमित पेपर शुरू हुआ, लेकिन जल्द ही सॉफ्टवेयर में खराबी आ गई, जिस कारण परीक्षा ही बंद कर दी गई। कहा गया कि यह तकनीकी खराबी है और दस मिनट में परीक्षा शुरू हो जाएगी। हालांकि, शाम पांच बजे तक परीक्षा शुरू नहीं होने से छात्र असमंजस का माहौल बना रहा।

Live Updates

  • 30 Dec 2024 4:08 PM IST

    तकनीकी खराबी के चलते परीक्षा रद्द

     चंद्रपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक भर्ती परीक्षा में फिर से गड़बड़ी होने की बात सामने आई है। इसके पहले भी 21 दिसंबर को भी तकनीकी खराबी के चलते परीक्षा रद्द की गई थी। रविवार को नागपुर के रायसोनी कॉलेज रियान टावर में दोपहर 2.30 बजे सिपाही पद के परीक्षा आयोजित की गई थी। जानकारी के अनुसार, परीक्षा के दस से पंद्रह मिनट बाद ही सॉफ्टवेयर बंद हो गया। इससे परीक्षा रुक गई। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि यह तकनीकी गड़बड़ी है और परीक्षा दस मिनट में शुरू होगी। उसके बाद पांच बजे तक परीक्षा शुरू नहीं हुई। इसके चलते छात्रों ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोबारा परीक्षा कराने की मांग की। परीक्षा में अव्यवस्था के कारण केंद्र पर तनावपूर्ण स्थिति रही।

Created On :   30 Dec 2024 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story