Nagpur News: पुलिस को ही आरोपी बेच रहे थे डुप्लीकेट माल, पकड़े गए

पुलिस को ही आरोपी बेच रहे थे डुप्लीकेट माल, पकड़े गए
  • दिल्ली के करोलबाग से आए थे तीनों आरोपी
  • यूनिट 5 ने किया मानकापुर पुलिस के हवाले

Nagpur News शहर की अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 5 ने एक ऐसे गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो एक नामी मोबाइल कंपनी के वायरलेस चार्जिंग केस और एयरपॉड्स बेचने के लिए दिल्ली से नागपुर आए थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को उस समय धर दबोचा, जब एक आरोपी, डुप्लीकेट माल लेकर क्राइम ब्रांच के कार्यालय में पहुंचकर पुलिसवालों को ही बेचने का प्रयास कर रहा था। यूनिट अधिकारी की सूझ-बूझ के चलते मामला सामने आ गया। तीनों आरोपियों से करीब 50.48 लाख रुपए का डुप्लीकेट माल जब्त किया गया है।

पूरा मामला यह है :पुलिस सूत्रों के अनुसार, क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 के पुलिस निरीक्षक संदीप बुवा के नेतृत्व में टीम ने डुप्लीकेट माल बेचने वाले आरोपी जेमुऊमुद्दीन निजामखां सैफी (35) शहापुर, बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), नईम नूर मोहम्मद खान मलिक (30) और मोहसीन शौकीन अहमद मलिक (31) राजीव गांधी नगर, नवीन मुस्तफाबाद गोकलपुरी (उत्तर-पूर्व दिल्ली) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मोबाइल कंपनी के सिम्बॉल लगे एयरपॉड्स प्रो वायरलेस चार्जिंग केस के 167 नग (प्रति नग 26999 रुपए), कंपनी के सिम्बॉल लगे सीरीज 9 वॉच के 13 नग (प्रति नग 41500 रुपए) सहित करीब 50 लाख 48 हजार 333 रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस को संदेह है कि आरोपियों के अन्य साथी भी हो सकते हैं, जो इस तरह डोर टू डोर माल बेचने का काम कर रहे हैं। जांच में बड़े गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है।

26,999 का माल 600 में बेच दिया : आरोपियों का यह गिरोह दिल्ली के करोलबाग से मोबाइल कंपनी के डुप्लीकेट माल नागपुर में लाकर बेचने का काम कर रहा था। गिरोह के तीनों सदस्यों को जब्त माल के साथ यूनिट 5 ने मानकापुर पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपियों ने पागलखाना चौक के पास एक व्यक्ति को 2600 रुपए का एयरपॉड्स दिखाया, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 26,999 रुपए है। आरोपियों ने इस बॉक्स को मात्र 600 रुपए में बेच दिया।

पुलिस अधिकारी को संदेह होने पर खुली पोल : आरोपियों का यह गिरोह दिल्ली के करोलबाग से यह माल खरीदकर नागपुर में बेचने लाया था। यह शहर में अलग- अलग जगह पर घूमकर डोर टू डोर जैसा माल बेचते थे। इसी चक्कर में यह क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 के कार्यालय में घुस गए। मजे की बात यह है कि आरोपी मोहसीन ने क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 के पुलिस निरीक्षक संदीप बुवा को ही पूछ बैठे कि नामी कंपनी का एयरपॉड्स है, खरीदेंगे क्या? उस समय बुवा ना कहकर आगे बढ़ गए, लेकिन अपने वाहन के पास जाने के बाद बुवा को संदेह हुआ कि नामी कंपनी ऐसे कब से डोर टू डोर माल बेचने लगी है। इसके बाद जब वेे अपने कार्यालय में पहुंचे, तब मोहसीन कुछ कर्मचारियों से माल बेचने के बारे में बातचीत कर रहा था।

पुलिसिया अंदाज में पूछताछ से निकला सच : इसके बाद पुलिसिया अंदाज में पूछताछ होने पर उसने सच उगल दिया। मोहसीन की निशानदेही पर उसके साथी जेमुऊमुद्दीन निजामखां सैफी और नईम नूर को मोमिनपुरा से गिरफ्तार किया गया। अारोपी मोमिनपुरा में एक रेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। उनके कमरे से बड़ी मात्रा में नामी मोबाइल कंपनी के डुप्लीकेट माल जब्त किए गए हैं। मोबाइल कंपनी के नागपुर में कार्य कर रहे अधिकारियों को बुलाकर मानकापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। जांच मानकापुर पुलिस करेगी।


Created On :   13 March 2025 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story