- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रेमिका का गला घोंटकर शव सेप्टिक...
Nagpur News: प्रेमिका का गला घोंटकर शव सेप्टिक टैंक में डाला, राज छुपाने श्वान को मारकर फेंक दिया
- भागकर शादी करने की बातों पर दोनों में हुआ था विवाद
- मामूली विवाद में कार में ही घोंट दिया गला
- शव को सीट बेल्ट से बांधकर बैठाए-बैठाए घूमता रहा
Nagpur News बर्खास्त पुलिसकर्मी ने प्रेमिका की कार में गला घोंटकर हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में डाल दिया था। मृत महिला की चंद्रपुर जिला के चिमूूर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज है। मंगलवार को चिमूर और बेलतरोड़ी पुलिस ने शव को बरामद किया है। मृतक चिमूर निवासी अरुणा अभय काकडे (36) थी। वह 26 नवंबर 2024 से लापता थी। परिजनों ने उसकी स्थानीय थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
कार में गला घोट दिया साइबर टीम की मदद से अरुणा की खोजबीन जारी थी। इस बीच चंद्रपुर पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में बर्खास्त पुलिसकर्मी नरेंद्र उर्फ नरेश डावले (38) चिमूर निवासी को गिरफ्तार किया था। वह शातिर चोर बताया जाता है। पूछताछ के दौरान वाहन चोरी के अलावा उसने अरुणा की हत्या करने का भी राज उगला है, जिससे उसे चिमूर पुलिस को सौंप दिया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि दोनों का वैवाहिक जीवन ठीक नहीं चल रहा था। अरुणा और वह स्कूली मित्र हैं। करीब दो महीने पहले उनकी मुलाकात हुई। दोनों का मिलना-जुलना शुरू हो गया। प्रेम संबंध स्थापित हुए, तो दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया था। हालांकि दोनों पहले से शादीशुदा थे। दोनों घटना के दिन खरीदी करने नागपुर आए। ईतवारी क्षेत्र में खरीदी किए। एक एप से आरोपी ने कार बुक की और रेशमबाग मैदान में गए। उस दौरान अरुणा ने उससे भागकर शादी करने से मना किया। इससे उनमें विवाद हो गया। तैश में आकर आरोपी ने कार में ही अरुणा की गला घोंटकर हत्या कर दी।
शव को बैठाकर रखा : आरोपी शव को ठिकाने लगाने के लिए कार में इधर-उधर घूमते रहा। उस दौरान शव को सीट पर बैठाकर सीट बेल्ट लगा दिया, ताकि देखने वालों को लगे कि अरुणा बैठी हुई है, जबकि उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इस बीच वेळाहरि में सुनसान स्थान देखकर रात के समय सेप्टिक टैंक में अरुणा का शव डाल दिया और कांटेदार वृक्षों की टहनियों से ढंक दिया।
पूछताछ में खुलासा : शव की बदबू आने से घटना का खुलासा हाेने का डर था, इसलिए आरोपी ने श्वान को मारकर अरुणा के शव के ऊपर डाल दिया, ताकि बदबू आए भी तो भेद न खुले और लोग समझें की मृत श्वान से बदबू आ रही है। घटना के बाद आरोपी घटनास्थल के आस-आस उसकी निगरानी करते रहा, मगर किसी को कुछ शक नहीं हुआ। चंद्रपुर पुलिस की पूछताछ में वह टूट गया और अरुणा की हत्या करने का खुलासा किया। इससे मंगलवार को चिमूर थानाधिकारी प्रभावती एकुरके अपनी टीन के साथ आरोपी को नागपुर लेकर आईं। बेलतरोड़ी थाने की निरीक्षक रूपाली बावनकर की मदद से आरोपी की निशानदेही पर अरुणा का शव बरामद किया है।
Created On :   11 Dec 2024 12:18 PM IST