Nagpur News: प्रतिबंधित नायलोन मांजा घर पर छिपाकर रखा था आरोपी, पुलिस ने छापा मारकर माल किया जब्त

प्रतिबंधित नायलोन मांजा घर पर छिपाकर रखा था आरोपी, पुलिस ने छापा मारकर माल किया जब्त
  • यशोधरा नगर थाने की टीम ने की कार्रवाई
  • मकर संक्रांति पर घूम बिकता है मांजा
  • खूनी मांजे पर लगा है बैन

Nagpur News प्रतिबंधित नायलोन मांजा विक्रेता के घर में पुलिस ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में प्रतिबंधित मांजा जब्त किया गया है। यशोधरा नगर थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार की दोपहर उसे अदालत में पेश किया गया ।

मकर संक्राति के दौरान पतंगों की धूम रहती है। उसके लिए कई लोग नायलोन मांजा का इस्तमाल करते हैं। उसकी वजह से पूर्व में घटित प्रकरणों में कई लोगों को नायलोन मांजे के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। कई लोग घायल भी हुए है। पशु पक्षी भी उसका शिकार होते रहते हैं। नायलोन मांजे का खूनी व रौद्र रुप सामने आने से प्रशासन ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। उसके बाद भी कई लोग चोरी-छिपे प्रतिबंधित मांजा की बिक्री करते हैं।

मकर संक्राति अभी आने को है फिर भी कई छोटे-बड़े व्यापारी अभी से इसे जमा करने में लगे हुए हैं। इस बीच यशोधरा नगर थाने के पुलिस दल को गश्ती के दौरान गुप्त जानकारी मिली थी कि अशरफ नगर में किराए से रहने वाला सगीर इसरार अंसारी (49) ने प्रतिबंधित नायलोन मांजे का जखीरा जमा कर रखा है। इसकी गंभीरता से पुलिस ने मकान को घेर लिया और छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया । तलाशी के दौरान नायलोन मांजे की 51 चक्रियां उससे बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 25 हजार रुपए बताई जा रही है। पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 सह धारा 5,15 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी सगीर को गिरफ्तार किया गया है। उसने प्रतिबंधित माल कहां से खरीदी किया है इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है,लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा । इस बीच शुक्रवार की दोपहर आरोपी को अदालत में पेश किया गया ।

बने थे संयुक्त दस्ते : प्रतिबंधित मांजे के घातक परिणाम सामने आने से प्रशासन ने महानगर पालिका और पुलिस विभाग का संयुक्त दस्ता बनाया था। जिन्होंने पूर्व में सिलसिलेवार कई पतंग व मांजा विक्रेताओं के खिलाफ छापा मार कार्रवाई की है। उसके बाद भी बाजारों में चोरी-छिपे नायलोन मांजा और प्लास्टिक की पतंगें बिकती रही है। ताजा कार्रवाई के एक दिन पहले महानगर पालिका के दस्ते ने भी गांधीबाग परिसर में छापा मारकर प्लास्टिक की पतंगे जब्त की है।

Created On :   29 Nov 2024 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story