Nagpur News: प्लेन क्रैश की अफवाह, 3 घंटे तक ढूंढने पर भी हाथ कुछ नहीं लगा

प्लेन क्रैश की अफवाह, 3 घंटे तक ढूंढने पर भी हाथ कुछ नहीं लगा
  • दुर्घटना के बाद लोकेशन बताता है लोकेटर
  • लोकेटर ट्रांसमीटर मिलने की अफवाह से खलबली मच गई

Nagpur News : डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल के उत्तर-पूर्व हवाई क्षेत्र के बीच (मोहगांव झिल्पी के पास) इमजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर मिलने की अफवाह से खलबली मच गई। आम तौर पर इस लोकेटर का उपयोग हवाई जहाज ‘क्रैश’ हाेने के बाद बचावकार्य के लिए किया जाता है। लोकेटर ट्रांसमीटर मिलने से विमान दुर्घटना की आशंका हुई। पुलिस ने हिंगना स्थित मोहगांव झिल्पी परिसर में 2-3 घंटे तक छानबीन की, जांच में कुछ भी नहीं मिला और यह अफवाह साबित हुई।

दुर्घटना के बाद लोकेशन बताता है लोकेटर

किसी भी विमान या हेलीकाप्टर के साथ दुर्घटना होने के बाद इस विमान की लोकेशन पता कर मदद पहुंचाने के लिए इमर्जेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर लगाए जाते हैं। यह यंत्र दुर्घटनाग्रस्त विमान की लोकेशन आैर जानकारी प्रदान करता है, जिससे यात्रियों तक मदद पहुंचाना आसान हो जाता है। शुक्रवार रात 7.30 से 7.45 बजे के बीच एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने पुलिस कंट्रोल रूम को एयरपोर्ट के उत्तर-पूर्व हवाई रेंज मे लोकेटर का ट्रांसमिशन मिलने की सूचना दी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कंट्रोल रूप ने तुरंत हिंगना पुलिस को सूचित किया। हिंगना पुलिस की टीम ने समय न गंवाते हुए मोहगांव झिल्पी परिसर में सर्च शुरू कर दिया। करीब 2 से तीन घंटे तक मोहगांव झिल्पी परिसर में लोकेटर को ढूंढा गया, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। एटीसी की सूचना के बाद पूरा महकमा काम में लग गया। सवाल उठ रहा है कि क्या सचमुच एटीसी को लोकेटर के सिग्नल मिले थे?

Created On :   1 Dec 2024 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story