- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नायलॉन मांजा बेचने वाले 4 जगहों पर...
Nagpur News: नायलॉन मांजा बेचने वाले 4 जगहों पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 7 गिरफ्तार
- पुलिस ने 9.11 लाख रुपए का माल किया जब्त
- फरार दो आरोपियों की तलाश जारी
- नायलॉन मांजा बेचने वालों पर पुलिस की नजर
Nagpur News पुलिस के अलग-अलग दस्ते ने नायलॉन मांजा के खिलाफ 4 स्थानों पर छापेमारी कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से नायलॉन मांजा की 388 चक्रियों व अन्य सामग्री सहित करीब 9.11 लाख रुपए का माल जब्त किया है। फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। राज्य सरकार की ओर प्रतिबंधित नायलॉन मांजा की बिक्री को लेकर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है। उक्त कार्रवाई कलमना, नंदनवन और वाठोड़ा इलाके में की गई।
कलमना में तीन मामले : पुलिस के अनुसार कलमना थाने के डीबी स्क्वॉड को गश्त के दौरान 9 दिसंबर को रात करीब 9:45 बजे गुप्त सूचना मिली कि मिनीमाता नगर, एनआईटी गार्डन के पास कुछ लोग नायलॉन मांजा बेच रहे हैं। स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर आरोपी अनिल अरुण चौकसे (34) गली नं. 1, मिनीमाता नगर और अनिस लतीफ शेख (19) प्लाॅट नं. 44, ओम नगर, कलमना निवासी को गिरफ्तार किया। दोनों से प्रतिबंधित नायलॉन मांजा की 42 चक्री सहित करीब 84 हजार रुपए का माल जब्त किया। दूसरी कार्रवाई डीबी स्क्वॉड ने मंगलवार को दोपहर करीब 2:30 बजे की। स्क्वॉड ने चिखली चौक रोड पर आरोपी सद्दाम इस्माइल शेख (32) जुना जेलखाना, संतरा मार्केट कलमना निवासी को गिरफ्तार कर उससे प्रतिबंधित मांजा की करीब 223 चक्रियों सहित 4.46 लाख का माल जब्त किया।
यूनिट-4 के दस्ते ने पकड़ा : कलमना इलाके में तीसरी कार्रवाई अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-4 के दस्ते के पुलिस निरीक्षक कमलाकर गड्डिमे के नेतृत्व में की गई। दस्ते ने सोमवार-मंगलवार की देर रात 2:10 बजे के दरमियान चिखली चौक के पास सेंट्रो कार क्र. एमएच 31 सीएम 2674 को रोका। कार में सवार आरोपी खुशाल सुखदेव शाहू (20) डिप्टी सिग्नल, कलमना निवासी को गिरफ्तार कर उससे नायलॉन मांजा की 56 चक्रियां, मोबाइल फोन व कार सहित करीब 1.94 लाख रुपए का माल जब्त किया। आरोपी के फरार साथी अमित मोमिनपुरा निवासी की तलाश की जा रही है। दस्ते ने आरोपी को कलमना पुलिस के हवाले कर दिया है।
बोरी में भरकर ले जा रहे थे : अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-3 के दस्ते ने गुप्त सूचना मिलने पर नंदनवन क्षेत्र में आदर्श नगर, हनुमान मंदिर के पास एक संदिग्ध को दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच 49 डीएक्स 5431 से जाते हुए रोका। वाहन पर सवार आरोपी शमीम शकील खान (18) आदर्श नगर, नंदनवन और प्रतीक राम श्रीवास्तव (18) धनवंतरी नगर, नंदनवन निवासी के पास बोरी की तलाशी ली, जिसमें नायलॉन मांजा की 50 चक्रियां मिलीं। पुलिस ने दोनों आरोपियों से मांजा व वाहन सहित करीब 1.55 लाख का माल जब्त किया। दस्ते ने आरोपियों को माल के साथ नंदनवन पुलिस के हवाले कर दिया है।
वाठोड़ा में एक गिरफ्तार : अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-5 के दस्ते ने गुप्त सूचना मिलने पर वाठोड़ा में एस.के. आटो मोबाइल के पास छापेमारी कर आरोपी आकाश अजय शाहू (23) प्लाॅट नं. 25 बी, शक्तिमाता नगर, नंदनवन निवासी को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी से नायलाॅन मांजा की 17 चक्रियां, मोबाइल फोन सहित करीब 32 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी आकाश शाहू के फरार साथी शाहिद की तलाश की जा रही है। दस्ते ने आरोपी को मांजा के साथ वाठोड़ा पुलिस के हवाले कर दिया है।
Created On :   11 Dec 2024 11:30 AM IST