Nagpur News: नागरिकों को अधिकाधिक सेवाएं ऑनलाइन दें : असीम गुप्ता

नागरिकों को अधिकाधिक सेवाएं ऑनलाइन दें : असीम गुप्ता
  • 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत विभिन्न विभागों की समीक्षा
  • अधिकाधिक सेवाओं को ऑनलाइन करने के निर्देश

Nagpur News नगर विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व पालक सचिव असीम गुप्ता ने कहा कि विभिन्न विभागों के लिए 100 दिवसीय कार्ययोजना निर्धारित की गई है। जिला स्तर पर इस कृति कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता है। अधिकाधिक सरकारी सेवाएं लोगों तक पहुंचानी है। इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार इनमें से अधिकाधिक सेवाओं को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए।

जिलाधीश कार्यालय के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागार में आज 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हर्ष पोद्दार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक महामुनि, अतिरिक्त मनपा आयुक्त अजय चारठाणकर, अतिरिक्त जिलाधीश तुषार ठोंबरे और सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

पालक सचिव असीम गुप्ता ने कहा कि 100 दिवसीय कार्ययोजना के अनुसार, वेबसाइटों को नागरिक-अनुकूल बनाने, निवेश को बढ़ावा देने, स्वच्छता में सुधार लाने तथा सार्वजनिक शिकायतों के समाधान के लिए उन्हें अत्याधुनिक करना आवश्यक है। अधिकारियों को कार्यालय सुविधाओं और क्षेत्रीय कार्यालयों का दौरा करना होगा। नागपुर जिले के उद्योग विभाग के लंबित प्रस्तावों को सरकार के मैत्री पोर्टल, जिले की सभी नगर पालिकाओं के केंद्रीकृत पोर्टल पर पोस्ट करने, सूचना के अधिकार के तहत प्रदान की जाने वाली सभी विभागों की सेवाओं को वेबसाइट पर डालने तथा कार्यालयों, विशेषकर शौचालयों को साफ रखने के निर्देश दिए।

जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर ने जिलाधीश कार्यालय की वेबसाइट, स्वच्छता एवं अभिलेख, ई-नजूल एप्लीकेशन, पानंद रोड गणना, प्रमाण-पत्र के लिए विशेष शिविर, गृह निरीक्षण, परिवर्तन निकास एवं क्षेत्र भ्रमण के आधार पर पारधी समाज के बंधुओं को जाति प्रमाण-पत्र वितरण की जानकारी देते हुए प्रेजेंटेशन दिया।

मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने 100 दिवसीय कार्ययोजना के अनुरूप नागपुर मनपा द्वारा की गई कार्रवाई पर एक प्रेजेंटेशन दिया। इसमें मनपा की वेबसाइट, साफ-सफाई, जन शिकायतों का निवारण, कार्यालय सुविधाएं जैसे विषयों पर प्रस्तुतिकरण दिया गया।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक महामुनि ने जिला परिषद की विभिन्न योजनाओं और उपक्रमाें के बारे में जानकारी दी तथा 100 दिवसीय प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में गृह कर एवं जल कर वसूली शिविरों के आयोजन की वर्तमान स्थिति, "दवाखाना आपल्या दारी" कार्यक्रम के अंतर्गत पारधी समुदाय के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर, स्कूली विद्यार्थियों के लिए शिविर तथा क्षेत्रीय कार्यालयों के दौरे की जानकारी प्रस्तुतिकरण के माध्यम से दी गई।

Live Updates

  • 8 Feb 2025 5:57 PM IST

    सरकारी सेवाएं लोगों तक पहुंचाने के निर्देश

    नगर विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व पालक सचिव असीम गुप्ता ने कहा कि विभिन्न विभागों के लिए 100 दिवसीय कार्ययोजना निर्धारित की गई है। जिला स्तर पर इस कृति कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता है। अधिकाधिक सरकारी सेवाएं लोगों तक पहुंचानी है। इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार इनमें से अधिकाधिक सेवाओं को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए।

Created On :   8 Feb 2025 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story