Nagpur News: नागपुर विभाग के 6 जिलों में विकास 1,763 करोड़ रुपए का प्रस्ताव

नागपुर विभाग के 6 जिलों में  विकास  1,763 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
  • जिला वार्षिक योजना : प्रारूप पेश
  • वित्तमंत्री ने ऑनलाइन चर्चा की

Nagpur News जिला वार्षिक योजना के तहत नागपुर विभाग के 6 जिलों में विकास कार्य के लिए 1,763 करोड़ रुपये का योजना प्रारूप पेश किया गया है। जिला नियोजन समिति ने सरकार को आर्थिक आवश्यकताओं के संबंध में प्रस्ताव दिया था। उन्हें स्वीकृत किया गया है। सोमवार को वित्तमंत्री अजित पवार ने ऑनलाइन बैठक में योजना के संबंध में पालकमंत्री व जिलाधिकारी से चर्चा की। उन्होंने जिला निहाय विकास कार्य की समीक्षा भी की। नागपुर विभाग की बैठक में वित्त व नियोजन राज्यमंत्री आशीष जैस्वाल, लाेकसभा सदस्य, विधानसभा सदस्य, जिले के पालक सचिव, नियोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव राजगोपाल देवरा, अतिरिक्त मुख्य सचिव मिलिंद म्हैसकर, प्रभारी विभागीय आयुक्त डॉ.माधवी खोडे, जिला परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उपायुक्त नियोजन अनिल गोतमारे, जिला नियोजन अधिकारी उपस्थित थे।

कहां कितनी निधि : नागपुर जिले के लिए 509.6 करोड़, वर्धा जिले के लिए 207.22 करोड़, भंडारा जिला 173.27 करोड़, गोंदिया 198.51 करोड़, चंद्रपुर 340.88 करोड़ व गड़चिरोली जिले के लिए 334.76 करोड़ रुपये का जिला वार्षिक विकास प्रारुप पेश किया गया है।

दिए नई योजनाओं के सुझाव : बैठक में पालकमंत्रियों ने जिले में नई योजनाओं के बारे में सुझाव भी दिए। जिला परिषद, नगरपरिषद व अन्य पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य के लिए निधि की आवश्यकता की जानकारी दी गई। बैठक में चंद्रशेखर बावनकुले पालकमंत्री नागपुर, पंकज भोयर पालकमंत्री वर्धा, संजय सावकारे पालकमंत्री भंडारा, बाबासाहब पाटील पालकमंत्री गोंदिया, अशोक उइके पालकमंत्री चंद्रपुर सहित सभी 6 जिलों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   4 Feb 2025 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story