- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर शहर का औद्योगिक विकास ही...
Nagpur News: नागपुर शहर का औद्योगिक विकास ही प्राथमिकता
- उद्यमी, अधिकारी, नेता एकमंच पर शामिल
- मनोरंजक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया
Nagpur News बूटीबोरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की ओर से महाराजबाग लाॅन में दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्योग जगत, अधिकारी, नेता शामिल हुए और अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।
साथ ही मनोरंजक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। संस्थापक अध्यक्ष के. एन. सिथा, संरक्षक प्रदीप खंडेलवाल, अध्यक्ष डॉ. किशोर मालवीय, हेमंत अंबासेलकर, शशिकांत कोठारकर, हितेश अग्रवाल, शाशिन अग्रवाल, अभिजीत मनडावगने, ईशान गोयल, रवि सिंह, राकेश सुराना, रवि अग्रवाल, संजय नागुलवार, अजय गुप्ता, रुचिर गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, उदायन गुटगुटिया, देवाशीष शर्मा, कनक गोयल, सत्येंद्र कुमार, नितिन गुज्जलवार, विजय अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
कार्यक्रम में विधायक नितीन राऊत, पूर्व सांसद अजय संचेती, पूर्व मंत्री रमेश बंग, एसपी ग्रामीण हर्ष पोद्दार, डीएसपी ईओडब्ल्यू नागपुर ग्रामीण पूजा गायकवाड़, भीमराव मैत्री, प्रजापति, सुनील माथुर, कैलाश जोगानी, जुल्फेश शाह, रोहित बजाज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Created On :   5 Dec 2024 12:22 PM IST