- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर रेल मंडल के 15 स्टेशनों पर...
Nagpur News: नागपुर रेल मंडल के 15 स्टेशनों पर लगाई जा रहीं 29 लिफ्ट
- 14 एस्केलेटर का प्रावधान
- अमृत भारत स्टेशन योजना का कार्य जोरों पर
- उन्नत व आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी व्यवस्था
Nagpur News यात्री सुविधा को बढ़ाने के लिए दपूम रेल नागपुर मंडल अंतर्गत कुल 15 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए 29 लिफ्ट लगाने का काम शुरू है। 14 एस्केलेटर भी लगने वाले हैं।
रेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने के लिए स्टेशनों पर उन्नत व आधुनिक सुविधाओं से युक्त वेटिंग हॉल, जरूरी सुविधाओं में खान-पान, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट, वॉशरूम, कवर शेड, स्टैंडर्ड साइनेज, स्टेशनों को ग्रीन स्टेशन का रूप देते हुए प्राकृतिक रोशनी और वेंटिलेशन का प्रावधान, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनों के अनुकूल सुविधाएं आदि कार्य प्रगति पर हैं। स्थानीय कला और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के डिजाइन तथा स्वरूप का उन्नयन कार्य किया जा रहा है। इससे यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ रोजगार बढ़ने की व्यापक संभावना विकसित होगी, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा।
इन स्टेशनों का कायाकल्प करने की तैयारी : मंडल अंतर्गत वर्तमान में कामठी में 2, भंडारा रोड 2, तुमसर रोड 2, गोंदिया 4, वड़सा 2, चांदाफोर्ट 2, छिंदवाड़ा 3, डोंगरगढ़ 4, सिवनी 3, नैनपुर 3, मंडला फोर्ट में 2, कुल 29 लिफ्ट तथा गोंदिया में 4, राजनांदगांव 4, चांदा फोर्ट 4, और डोंगरगढ़ में 2, इस प्रकार 14 एस्केलेटर का काम किया जा रहा है। इन कार्यों को तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है। वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के तहत लगभग 223 करोड़ की लागत से कुल 15 रेलवे स्टेशनों गोंदिया, वड़सा, चांदाफोर्ट, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी, कामठी, भंडारा रोड, तुमसर रोड, डोंगरगढ़, राजनांदगांव,बालाघाट, नैनपुर, मंडला फोर्ट, सिवनी, आमगांव व छिंदवाड़ा में यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा के साथ स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है।
Created On :   21 Oct 2024 4:54 PM IST