- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर में मिले एचएमपीवी के 2...
Nagpur News: नागपुर में मिले एचएमपीवी के 2 संदिग्ध मरीज , प्रशासन अलर्ट
- 14 साल की किशोरी व 7 साल के बच्चे में लक्षण
- दोनों के सैंपल्स एनआईवी पुणे व एम्स भेजे गए
- फिलहाल कोई एचएमपीवी पॉजिटिव नहीं
Nagpur News साल 2020 में कोरोना (कोविड-19) महामारी ने पूरी दुनिया का जनजीवन ठप कर दिया था। अस्पतालों मे बेड, ऑक्सीजन, दवाएं आदि का अकाल मच गया था। चिकित्सा यंत्रणा चरमरा चुकी थी। इस त्रासदी के बाद 2023 में जनजीवन पटरी पर आया, लेकिन फिर एक नया वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) चीन से निकलकर पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। बीते सप्ताह से भारत में इसके मरीज पाए जा रहे हैं। उपराजधानी नागपुर में भी मंगलवार को इस वायरस से पीड़ित दो संदिग्ध मरीज दर्ज हुए हैं। मरीजों में एक 14 साल की बच्ची व एक 7 साल के बच्चे का समावेश है। दोनों के सैंपल जांच के लिए पुणे की एनआईवी लैब व एम्स नागपुर की लैब में भेजे गए हैं।
अस्पतालों को तैयार रहने की सूचना : नागपुर में एचएमपीवी के दो संदिग्ध मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी सरकारी व गैर-सरकारी अस्पताल प्रबंधन को अपनी तरफ से तैयारी करने की सूचना दी गई है। जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने दोनों के संदिग्ध मरीज होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सैंपल लैब में भेजे गए है। रिपोर्ट आने के बाद ही पॉजिटिव या निगेटिव की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल कोई एचएमपीवी पॉजिटिव नहीं है।
कोविड-19 के लक्षण : बुखार, ठंड लगना, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, थकान, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, स्वाद या गंध की अनुभूति न होना, गला खराब होना, भरी हुई या बहती नाक, मतली या उलटी, दस्त आदि कोरोना के सामान्य लक्षण थे।
एचएमपीवी के लक्षण : सांस लेने में दिक्कत, सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, बहती या भरी हुई नाक, गला खराब होना, घरघराहट, सांस की नली में सूजन आदि लक्षण दिखायी देते हैं।
रिपोर्ट के बाद होगी पॉजिटिव-निगेटिव की पुष्टि : कर्नाटक व गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में एचएमपीवी के दो संदिग्ध मरीज मिलने से राज्य का स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो चुका है। नागपुर में मिले संदिग्ध मरीजों का उपचार रामदासपेठ स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। दोनों मरीजों को पिछले कुछ दिनों से सर्दी, खांसी व बुखार था। उपचार के दौरान दी जाने वाली दवाओं से उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए उनके पीसीआर किट्स से सैंपल लिये गए है। सैंपल नीरी की प्रयोगशाला में भेजे गए थे।
डरें नहीं, सावधानी बरतें : ह्युमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) एक सामान्य वायरस है। यह श्वसन मार्ग को प्रभावित करता है। इसके संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आह्वान विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने किया है। उन्होंने कहा कि यह वायरस मौसमी है। सर्दी व गर्मी की शुरुआती दिनों में सामान्य आरएसवी और फ्लू जैसा संक्रमित करता है। यह कोई नया वायरस नहीं, बल्कि सबसे पहले 2001 में नीदरलैंड में पाया गया था।
नागपुर में कोई केस नहीं : जिलाधीश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर ने कहा कि हम जितनी सावधानी अन्य बीमारी में बरतते हैं, उतनी ही सावधानी बरतनी है। फिलहाल नागपुर जिले में एचएमपीवी वायरस का एक भी केस नहीं मिला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी गलत है। उन्होंने जनता के मन में डर नहीं फैलाने की अपील की और कहा कि प्रशासन पूरी स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं।
सर्वेक्षण किया जा रहा है : मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने कहा कि मनपा ने सर्वेक्षण शुरू किया है। सरकारी और निजी अस्पतालाें से जुकाम, खांसी के मरीजों की नियमित जानकारी मनपा को भेजने का आह्वान किया है। नागरिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन क्रमांक 917541414355 तथा ई-मेल आईडी nmcepidemic@gmail.com जारी किया गया है। मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर ने कार्यालयीन अवधि में संपर्क करने का आह्वान किया है।
मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना कम : एचएमपीवी के मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना कम है। बावजूद सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने की सूचना दी गई है। इस संबंध में आयोजित पत्र परिषद में एम्स के प्रभारी संचालक डॉ. प्रशांत जोशी, जिला सिविल सर्जन डॉ. निवृत्ति राठोड, मनपा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर आदि उपस्थित थे। नये वायरस से घबराने की जरूरत नहीं। सरकार और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आह्वान स्वास्थ्य विभाग ने किया है।
Live Updates
- 8 Jan 2025 11:32 AM IST
बीते सप्ताह से भारत में इसके मरीज पाए जा रहे
साल 2020 में कोरोना (कोविड-19) महामारी ने पूरी दुनिया का जनजीवन ठप कर दिया था। अस्पतालों मे बेड, ऑक्सीजन, दवाएं आदि का अकाल मच गया था। चिकित्सा यंत्रणा चरमरा चुकी थी। इस त्रासदी के बाद 2023 में जनजीवन पटरी पर आया, लेकिन फिर एक नया वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) चीन से निकलकर पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। बीते सप्ताह से भारत में इसके मरीज पाए जा रहे हैं। उपराजधानी नागपुर में भी मंगलवार को इस वायरस से पीड़ित दो संदिग्ध मरीज दर्ज हुए हैं। मरीजों में एक 14 साल की बच्ची व एक 7 साल के बच्चे का समावेश है। दोनों के सैंपल जांच के लिए पुणे की एनआईवी लैब व एम्स नागपुर की लैब में भेजे गए हैं।
Created On :   8 Jan 2025 11:28 AM IST