Nagpur News: नागपुर दौरे पर 5 घंटे रुकेंगे पीएम मोदी, 5000 जवान तैनात

नागपुर दौरे पर 5 घंटे रुकेंगे पीएम मोदी, 5000 जवान तैनात
  • पीएम मोदी रविवार 30 मार्च को सुबह 8.40 बजे नागपुर पहुंचेंगे
  • दोपहर 1.20 बजे उनकी दिल्ली वापसी होगी

Nagpur News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 30 मार्च को नागपुर दौरे पर आ रहे हैं। 5 घंटे के इस प्रवास के समय विविध स्थानों पर उनका स्वागत किया जाएगा। संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत की तैयारी की है। गुरुवार को प्रधानमंत्री के काफिले का पूर्वाभ्यास किया गया। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल व विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने विविध स्थानों का जायजा लिया। करीब 5 हजार पुलिस जवानों को बंदोबस्त में लगाया जा रहा है। साइबर पुलिस को सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है।

ऐसा है कार्यक्रम : प्रधानमंत्री माेदी रेशमबाग स्थित संघ मुख्यालय के अलावा लक्ष्मीनगर स्थित दीक्षाभूमि जाएंगे। बाजारगांव में सोलर एक्सप्लोसिव कारखाने को भी भेंट देंगे। प्रधानमंत्री मुख्य तौर से हिंगना मार्ग पर माधव नेत्रालय की विस्तारित इमारत के भूमिपूजन कार्यक्रम के सिलसिले में शहर में आ रहे हैं।

संघ मुख्यालय जाने वाले पहले प्रधानमंत्री : मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे, जो संघ मुख्यालय भी जाएंगे। इससे पहले साल 2007 में अटलबिहारी वाजपेयी संघ मुख्यालय पहुंचे थे, लेकिन वे उस समय प्रधानमंत्री नहीं थे।

47 चौराहों पर स्वागत : प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए गुरुवार को भाजपा की नियोजन बैठक हुई। शिक्षक सहकारी बैंक सभागृह में बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने विविध विषयोें पर मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जिस मार्ग से गुजरेंगे उस मार्ग पर व 47 चौराहों पर स्वागत किया जाएगा। स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं से उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है। नागरिकों को भी निमंत्रण दिया गया है। भाजपा की बैठक में विधानपरिषद सदस्य संदीप जोशी, संजय भेंडे, उपेंद्र काेठेकर, बंटी कुकडे, सुधाकर कोहले, प्रवीण दटके, कृष्ष्णा खोपड़े सहित अन्य विधायक, पूर्व विधायक व प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

एसपीजी ने संभाला मोर्चा, सुरक्षा का लिया जायजा निज प्रतिनिधि | नागपुर. एसपीजी के दस्ते ने नागपुर में दाखिल होकर मोर्चा संभाल लिया है। अधिकारी ने पीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर बैठक लेकर जायजा लिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में चारों स्थानों व दौरे के मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था बाबत विस्तृत जानकारी ली। नागपुर जिले के बाहरे से भी 150 पुलिस अधिकारी बुलाए गए हैं। डीआईजी के नेतृत्व में गुरुवार को एसपीजी दस्ते ने पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्रकुमार सिंगल आैर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर उन सभी जगहों का दौरा किया, जहां पर प्रधानमंत्री जाएंगे।

विभागीय आयुक्त बिदरी ने दिए निर्देश : विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च के नागपुर दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उनकी अध्यक्षता में विभागीय आयुक्तालय के सभागार में हुई बैठक में महामेट्रो के अध्यक्ष श्रावण हर्डीकर, महानगरपालिका आयुक्त डा. अभिजीत चौधरी, नागपुर सुधार प्रन्यास सभापति संजय मीना, जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर, सह पुलिस आयुक्त निसार तांबोली सहित संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अौर आयोजक संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

आवश्यक निर्देश दिए : पीएम मोदी का नागपुर हवाई अड्डे पर आगमन, स्मृति मंदिर रेशमबाग, दीक्षाभूमि को भेंट, माधव नेत्रालय एवं सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारियों तथा इसके लिए सरकारी एजेंसियों एवं आयोजकांे की तरफ से की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के बाद विभागीय आयुक्त श्रीमती बिदरी ने आवश्यक निर्देश दिए।

सरकारी अस्पतालों की 10 टीमें रहेंगी तैनात : प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग की बैठक हुई। बैठक में विविध प्रशासनिक विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के दौरे के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की 10 टीमें तैयार की जानेवाली है। एक टीम में 5 विशेषज्ञ डॉक्टरों का समावेश रहेगा। इनमें फिजिशियन, एनेस्थेसिया विशेषज्ञ, सर्जरी विशेषज्ञ, लैब विशेषज्ञ, विशेष सहायकों का समावेश होगा। आपात स्थिति में जरूरी सभी दवाएं व उपकरण होंगे। मेडिकल की 3, मेयो की 3, एम्स की 2 व डागा की 1 टीम तैयार की गई है। इसके अलावा एक टीम और तैयार की जाने वाली है। फिलहाल प्रशासन की ओर से जितनी जानकारी दी गई है, उस आधार पर टीमें तैयार की गई हैं। यदि प्रशासन की तरफ से और कोई नई सूचना मिलती है, तो टीमें बढ़ाई जाएंगी। फिलहाल एयरपोर्ट, माधव नेत्रालय, दीक्षाभूमि, डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति की जानकारी मिली है। एम्स समेत सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में वीवीआईपी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विशेष आपात कक्ष व चिकित्सा टीम तैयार रखी जाने वाली है।


Live Updates

  • 28 March 2025 11:35 AM IST

    काफिले का पूर्वाभ्यास किया गया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 30 मार्च को नागपुर दौरे पर आ रहे हैं। 5 घंटे के इस प्रवास के समय विविध स्थानों पर उनका स्वागत किया जाएगा। संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत की तैयारी की है। गुरुवार को प्रधानमंत्री के काफिले का पूर्वाभ्यास किया गया। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल व विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने विविध स्थानों का जायजा लिया। करीब 5 हजार पुलिस जवानों को बंदोबस्त में लगाया जा रहा है। साइबर पुलिस को सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है। 

Created On :   28 March 2025 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story