Nagpur News: महिला कुलियों को लेकर अफवाह उड़ाने वाले नागपुर रेलवे स्टेशन के कुली पर एफआईआर

महिला कुलियों को लेकर अफवाह उड़ाने वाले नागपुर रेलवे स्टेशन के कुली पर एफआईआर
  • सोशल मीडिया पर पत्र वायरल किया
  • महिला कुलियों ने न्याय की गुहार लगाई

Nagpur News रेलवे स्टेशन पर एक कुली द्वारा 2 महिला कुलियों के चरित्र को लेकर अफवाह उड़ाने के मामले में महिला कुलियों की शिकायत पर जीआरपी ने एफआईआर दर्ज की है। आरोपी फरार है। आरोपी मनोज वासनिक नामक कुली है, जो सालों से रेलवे स्टेशन पर काम करता है। बताया जाता है कि, मनोज ने स्टेशन पर काम करने वाली दो महिला कुलियों के बारे में एक पत्र लिखा, जिसमें उनकी बदनामी की। उसने यह पत्र रेलवे अधिकारियों तक पहुंचाया। साथ ही सोशल मीडिया पर भी वायरल किया। पत्र में और भी कुलियों का नाम लिया गया है। इससे आहत होकर महिला कुलियों ने आरोपी के खिलाफ नागपुर जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया है।

डीसीपी कार्यालय को ज्ञापन सौंपा : रेलवे कुली ऑटो टैक्सी चालक कल्याणकारी संगठन की प्रगति पाटील के मार्गदर्शन व कुली अब्दुल मजीद के साथ कुलियों ने सोमवार को बर्डी स्थित डीसीपी कार्यालय में जाकर इसे लेकर ज्ञापन सौंपा, ताकि संबंधित कुली, महिला कुलियों को कोई हानि न पहुंचाए। मध्य रेलवे नागपुर मंडल के सीनियर डीसीएम को भी घटना की जानकारी देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

हां, मामला दर्ज किया है : महिला कुलियों की बदनामी करने के मामले में कुली मनोज वासनिक पर मामला दर्ज किया गया है। अभी वह फरार है। उसे पुलिस ढूंढ़ रही है। -गौरव गावंडे, पीआई, जीआरपी, नागपुर स्टेशन

Created On :   29 Oct 2024 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story