Nagpur News: कॉमहैड इंटरनेशनल ने अनाथालय की जरूरतमंद लड़कियों और बच्चों के साथ मनाई दीपावली, राउत ने बढ़ाया हौंसला

कॉमहैड इंटरनेशनल ने अनाथालय की जरूरतमंद लड़कियों और बच्चों के साथ मनाई दीपावली, राउत ने बढ़ाया हौंसला
  • आयोजन समिति और कॉमहैड यूके के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन
  • विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. नितिन राउत हुए शामिल
  • डॉ. उदय बोधनकर ने बच्चों के साथ बांटी खुशियां

Nagpur News : आयोजन समिति और कॉमहैड (यूके) के संयुक्त तत्वावधान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कॉलोनी स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में अनाथालय की जरूरतमंद गरीब लड़कियों और बच्चों के साथ दीपावली मिलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. नितिन राउत, सुमेधा नितिन राउत, कॉमहैड के कार्यकारी निदेशक और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. उदय बोधनकर, बाल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत वानखेड़े, डॉ. संजय मालवीय, गुरुनानक संस्थान के सीएमडी सरदार नवनीत सिंह तुली, आंध्र एसोसिएशन के सचिव एम.एन. राव, विश्वजीत डे दादा, नियोग थेरेपिस्ट डॉ. विजय गुप्ते, दीपक लालवानी, वसंत पालीवाल, दीपक बागड़ी, जीरो माइल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. आनंद शर्मा, भागवताचार्य पं. नंद किशोर पांडे, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग थेरेपिस्ट डॉ. प्रवीण डबली, प्रकाश राव, पी. सत्यराव प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत पं. कृष्ण मुरली पांडे ने शॉल एवं नारियल देकर किया।


यह भी पढ़े -एक मिनट की देरी, नामांकन दर्ज नहीं करा पाए पूर्व मंत्री अहमद, वापस लौट

दीपावली मिलन समारोह में आयोजन समिति ने प्रगति माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्युत विहार कोराडी की 40 जरूरतमंद बालिकाओं को फुटबॉल किट दी, जिसमें फुटबॉल, जूते, मोजे, टी-शर्ट, शॉर्ट पैंट, गार्ड, पानी की बोतल और बैग शामिल थे। इसी तरह अनाथ सेवा आश्रम अशोक चौक नागपुर के 20 बच्चों को उनकी जरूरत की वस्तुएं दी गईं, जिसमें जींस पैंट, शर्ट, इनर गारमेंट्स, जूते, तौलिया, रूमाल, साबुन, पेस्ट, ब्रश, जूते शामिल थे। इसी प्रकार कॉमहैड इंटरनेशनल की ओर से सभी बच्चों को मिठाई के डिब्बे दिए गए। दीपावली से पहले ऐसी वस्तुएं पाकर छात्राएं बहुत खुश थीं।


यह भी पढ़े -बावनकुले की नामांकन रैली में शामिल होने जा रहे वाहन टकराए, बड़ा हादसा टला

इस अवसर पर डॉ. नितिन राउत ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. बोधनकर ने बच्चों को खान-पान और अच्छे स्वास्थ्य के बारे में बताया। डॉ. विनीत वानखेड़े ने बच्चों को मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के टिप्स दिए। डॉ. प्रवीण डबली ने बच्चों को योग, प्राणायाम और ध्यान का महत्व समझाया और इसके लाभ बताए। उन्होंने बच्चों को इसे अपने जीवन में अपनाने और अच्छे खिलाड़ी, अच्छे विद्यार्थी बनने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी ने एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। प्रकाशराव, पी. सत्यराव, प्रेमलाल यादव, गणेश कोतुलवार, श्रीकांत रॉय, मनीष नायडू, रमेश पटनायक, दीपांकर पॉल, विलास खोड़े और सभी सदस्यों और महिला सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अथक प्रयास किए। मंच का संचालन डॉ. प्रवीण डबली ने किया तथा प्रकाशराव गुंडू ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Created On :   29 Oct 2024 2:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story