- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 400 ब्रास रेत सहित 4 ट्रक- 2...
Nagpur News: 400 ब्रास रेत सहित 4 ट्रक- 2 पोकलैंड जब्त , राजस्व-पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई
- पेंच नदी से रेत चुराकर खेतों में कर रहे थे अवैध भंडारण
- राजस्व-पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई
Nagpur News : पारशिवनी राजस्व परिक्षेत्र के सालई (माहुली) परिसर में शनिवार को राजस्व एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई कर करीब 400 ब्रास अवैध रेत, 10 चक्का 4 ट्रक एवं 2 पोकलैंड जब्त किया है। इनकी कीमत 1 करोड़ 6 लाख 20 हजार रुपए बताई गई है। चर्चा है कि मौके पर 6 ट्रक मौजूद थे। इनमें से 2 ट्रक रेत तस्कारों ने मौके से गायब कर दिए। रेत तस्कर के नाम का पता नहीं चल सका है। कोई बड़ा राजनीतिक व्यक्ति होने की चर्चा भी जोरों पर है।
मिली थी गुप्त सूचना
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसील में गौण खनिजों की अवैध निकासी को रोकने के लिए राजस्व विभाग की टीम गश्त पर थी। इस बीच टीम को शुक्रवार की रात करीब 11.40 बजे पेंच नदी तट से अवैध रेत निकालकर सालई (माहुली) परिसर में भंडारण करने की गुप्त सूचना मिली। इसकी जानकारी तहसीलदार राजेश भंडारकर को दी गई। उसके बाद पारशिवनी पुलिस की मदद मांगी गई, ताकि राजस्व कर्मचारियों पर हमला न हो। उसके बाद राजस्व अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौजा सालई (माहुली) परिसर में पेंच नदी तट के पास कृषि सर्वेक्षण क्रमांक-184 के आनंदराव संतोष झोड़ एवं अन्य खेतों में बड़े पैमाने पर रेत का भंडारण पाया गया। समीप ही 2 पोकलैंड मशीन एवं 10 चक्का वाले 4 ट्रक क्रमशः एमएच-40, एके-4070, एमएच-40, सीडी-6710, एमएच-40, एन-7511 तथा एमएच-40, बीएल-5127 दिखाई दिए।
खेत से पेंच नदी तक रैम्प
बताया जा रहा है कि पेंच नदी से अवैध उत्खनन कर रेत डम्पिंग के लिए खेत से पेंच नदी तक रैम्प बनाया गया था। नदी तट से करीब 400 ब्रास से अधिक रेत अवैध रूप से निकालकर इकट्ठा की गई थी। कार्रवाई तहसीलदार भंडारकर के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार प्रकाश हरगुड़े, तलाठी गणेश चव्हाण, कृष्णा माने, देवाशीष देशमुख, विश्वजीत पुरमकर और तलाठी जमील शेख, पुलिस उपनिरीक्षक शिवाजी भताने, पुलिस सिपाही पृथ्वीराज चव्हाण, राकेश बंधाटे, सालई के पुलिस पाटील गौतम जांभुलकर आदि ने की।
Created On : 22 Sept 2024 1:25 PM