Nagpur News: लाइफ टाइम सोशल चैंपियन सीआईएपी पुरस्कार से सम्मानित हुए डॉ. उदय बोधनकर

लाइफ टाइम सोशल चैंपियन सीआईएपी पुरस्कार से सम्मानित हुए डॉ. उदय बोधनकर
  • मेडिकल क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान
  • लाइफ टाइम सोशल चैंपियन सीआईएपी पुरस्कार से सम्मानित डॉ. उदय बोधनकर
  • कार्यक्रम में देशभर के 5 हजार से अधिक बाल रोग विशेषज्ञ प्रतिनिधियों ने भाग लिया था

Nagpur News : जानेमाने डॉक्टर उदय बोधनकर को मेडिकल क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए लाइफ टाइम सोशल चैंपियन सीआईएपी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान कर्तव्यनिष्ठ डॉक्टरों को दिया जाता है। जिन्होंने अपने अनुकरणीय कार्यों से बच्चों और समाज कल्याण में योगदान दिया है। कॉमनवेल्थ एसोसिएशन फॉर हेल्थ एंड डिसएबिलिटी यूके के कार्यकारी निदेशक और आईएपी संरक्षक डॉ. उदय बोधनकर को अगस्त में हैदराबाद के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान सर्वोच्च प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है। सीआईएपी पुरस्कार प्राप्त करने के लिए पूरे भारत से बाल चिकित्सा के क्षेत्र से दिग्गज हस्तियां उपस्थित थी, जिसमें 5 हजार से अधिक बाल रोग विशेषज्ञ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने पैन इंडिया प्लेटफॉर्म पर आईएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वसंत खालटकर, पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर बसवराज और डॉ. किंजवाडेकर के साथ-साथ एचएसजी डॉ. योगेश पारेख का आभार जताया। बोधनकर ने कहा कि मैं यह सम्मान पुरस्कार अपने परिवार को समर्पित करता हूं, जो संकट के समय हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा और उन सभी नन्हें देवदूतों को समर्पित करता हूं, जिन्हें बाल कल्याण परियोजनाओं से मदद मिली है।


यह भी पढ़े -सुधीर मंगरुलकर जीरो माइल आइकन पुरस्कार आरोग्य रत्न से सम्मानित, डॉ बोधनकर ने दी बधाई

वैश्विक आयुर्वेद दिवस पर मिला था लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

इससे पहले डॉ. उदय बोधनकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया था। वैश्विक आयुर्वेद दिवस समारोह के अवसर पर डॉ. सुभाष वाघे स्वास्थ्य एवं मानवतावादी फाउंडेशन ने डॉ. उदय गोविंदराव बोधनकर को सबसे प्रतिष्ठित जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया था। डॉ. उदय बोधनकर ने अपने शुरुआती पेशेवर करियर से लेकर 40 वर्षों से अधिक समय तक बच्चों और माताओं के कल्याण के लिए बहुत योगदान दिया। डॉ. बोधनकर ने यह पुरस्कार अपने परिवार के सदस्यों को समर्पित किया, जो उनके करियर में बड़ी ताकत रहे हैं।


डॉ. बोधनकर ने अपने शैक्षणिक करियर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और उन्होंने बाल रोग विशेषज्ञ और एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कड़ी मेहनत की है। विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए उन्होंने न केवल बाल स्वास्थ्य देखभाल और मातृ देखभाल को बढ़ावा दिया है, बल्कि वंचित (बीपीएल) समुदाय के कल्याण के लिए भी कड़ी मेहनत की है। वर्तमान में कॉमनवेल्थ एसोसिएशन फॉर हेल्थ एंड डिसेबिलिटी (यूके) के माध्यम से दुनिया भर के 54 से अधिक राष्ट्रमंडल देशों, विशेष रूप से विकासशील देशों से जुड़े डॉ. बोधनकर मानवतावादी मूल्यों पर भी कार्य कर रहे हैं।

डॉ. बोधनकर ने डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार की मदद से और यूआईसी शिकागो जैसे यूएसए विश्वविद्यालयों के सहयोग से नवजात शिशु और बाल स्वास्थ्य और विकलांगता से संबंधित विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यशालाओं का आयोजन किया है। वो भी सिडनी विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया के साथ कार्य किया। डॉ. बोधनकर को अक्टूबर 2009 में चीन में एशिया के उत्कृष्ट बाल रोग विशेषज्ञ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुभाष वाघे का आभार जताया। इस मौके पर डॉ भरत सूर्यवंशी, डॉ संतोष चौहान, डॉ. वैशाली गनोरकर, डॉ प्रदीप गुप्ता, डॉ नितिन वारघने खास तौर से मौजूद थे।

एओपी नागपुर का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

पिछले साल कॉमनवेल्थ एसोसिएशन फॉर हेल्थ एंड डिसएबिलिटी यूके के कार्यकारी निदेशक डॉ. उदय गोविंदराव बोधनकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। डॉ बोधनकर एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के संरक्षक भी हैं। उन्हें सौम्या शर्मा सीईओ जेड.पी. के हाथों एओपी के सबसे प्रतिष्ठित लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।


Created On :   17 Jan 2025 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story