- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गोरेवाड़ा में भंडारा से आया नया बाघ...
Nagpur News: गोरेवाड़ा में भंडारा से आया नया बाघ , महिला पर किया था अटैक
- बाघ को बेहोश कर लाया गया
- महाराष्ट्र में तेजी से बाघों की संख्या बढ़ रही
Nagpur News गुरुवार तड़के गोरेवाड़ा में एक बाघ को भंडारा से लाया गया। इस बाघ ने हाल ही में भंडारा जिले में एक महिला का शिकार किया था। जिसके बाद ग्रामीणों में इसकी दहशत बनी थी। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मिले आदेश पर बाघ को बुधवार की रात से ही पकड़ने का प्रयास किया था। जिसमें मध्यरात्रि 12 के बाद टीम को सफलता मिली । ऐसे में तड़के बाघ को नागपुर के गोरेवाड़ा लाया गया। बता दें कि हाल ही में एक किसान पर अटैक करनेवाले बाघ को ब्रम्हपुरी से लाया गया था।
महाराष्ट्र में तेजी से बाघों की संख्या बढ़ रही है। जो कि खुशी की भी बात है, लेकिन जंगलों के दायरे अतिक्रमण की भेंट चढ़ने से सीकुड़ रहे हैं। ऐसे में वन्यजीवों को रहने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल रही है। जिसके कारण बाघ जैसा वन्यजीव भी जंगल से बाहर निकलकर मानवी इलाके तक पहुंच रहा है। कई जगह पर इंसानों की मजबूरी ऐसी हो रही है, कि उन्हें जंगल के प्रतिबंधित जगहों पर जाकर काम करना पड़ रहा है। जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ रहा है। इससे इंसानों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। कई बार इससे वन्यजीव भी प्रभावित हो रहे हैं। उपरोक्त मामले में बाघ की भंडारा जिले के गांव में जमकर दहशत थी। इस बाघ ने एक महिला को भी मारा था। जिसके बाद इसे पकड़ने को लेकर फरमान जारी किया था। 3 से 4 साल का यह बाघ पकड़ में नहीं आ रहा था। लेकिन बुधवार की रात को इसे डॉट मारने में वन विभाग सफल रहा। जिसके बाद इसे पकड़ा गया। गोरेवाड़ा में लाया गया है।
गोरेवाड़ा में कुल 13 बाघ : वर्तमान स्थिति में नागपुर के गोरेवाड़ा बचाव केन्द्र में उपरोक्त बाघ को मिलाकर कुल 13 बाघ हैं। इससे विदर्भ में मानव-वन्यजीव की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें, कि गत 2 महीने पहले ही यहां मौजूद 15 से ज्यादा बाघों को गुजरात के जू में रवाना किया गया था। जिसके बाद गोरेवाड़ा रेस्कयू सेंटर खाली था। लेकिन महज दो महीने में यहां 13 बाघों को लाया गया है। इसमें अधिकतर बाघ इंसानों पर हमला करने वाले हैं।
Created On :   30 Jan 2025 2:46 PM IST