- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ग्लोबल स्किल्स एंड लॉजिस्टिक...
Nagpur News: ग्लोबल स्किल्स एंड लॉजिस्टिक विद्यापीठ के लिए देंगे 100 एकड़ जगह - फडणवीस
![ग्लोबल स्किल्स एंड लॉजिस्टिक विद्यापीठ के लिए देंगे 100 एकड़ जगह - फडणवीस ग्लोबल स्किल्स एंड लॉजिस्टिक विद्यापीठ के लिए देंगे 100 एकड़ जगह - फडणवीस](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/10/1402119-1.webp)
- नागपुर और अमरावती में उद्योग का मैग्नेट तैयार होगा
- करोड़ों का निवेश, सैकड़ों नौकरियां
Nagpur News : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ग्लोबल स्किल्स एड लॉजिस्टिक विद्यापीठ के लिए राज्य में 100 एकड़ जगह देने की घोषणा की। विदर्भ एडवांटेज 2025 के सफल आयोजन के साथ ही हजारों करोड़ के तीन एमओयू के माध्यम से बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि आज विदर्भ के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है आैर इस महोत्सव के माध्यम से क्षेत्रों को मंच प्रदान हो रहा है। हमारा उद्देश्य विदर्भ का समग्र विकास करना है। नागपुर और अमरावती में उद्योग का मैग्नेट तैयार होगा आैर इससे आस-पास के जिले भी विकसित होंगे। विदर्भ में टूरिज्म में बहुत पोटेंशियल है आैर पर्यटन आधारित सम्मेलन होना चाहिए। तीन दिवसीय आयोजन प्रेरणापूंज है। 3 नए एमओयू होने से नई इको सिस्टम तैयार होगा। दुनिया भर से निवेशक यहां आ रहे हैं। मुख्यमंत्री फडणवीस विदर्भ एडवांटेज 2025 के समापन अवसर पर बोल रहे थे।
विदर्भ की असली ताकत सामने आई : पीयूष गोयल
केंद्रीय उद्योग व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस महोत्सव से विदर्भ की असली ताकत सामने आई है। औद्योगिक क्षेत्र से काफी उम्मीदें हैं। इस बजट में देश में 100 प्लग एंड प्ले औद्योगिक क्षेत्र बनाने का निर्णय लिया गया है आैर महाराष्ट्र इसमें सबसे आगे रहेगा। जब तक महाराष्ट्र विकसित नहीं होता, तब तक भारत विकसित नहीं होगा। केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रही है, जिससे रोजगार सृजन हो रहा है। देश उपभोग आधारित विकास और बुनियादी विकास के साथ दोगुनी गति से प्रगति कर रहा है।
साढ़े सात लाख करोड़ का निवेश : नितीन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि सिंदी के पास 24 सौ करोड़ का लॉजिस्टिक हब बनेगा। किसान आत्महत्या, कुपोषण व नक्सलवाद के लिए पहचाने जाने वाले विदर्भ की तस्वीर अब बदली है। साढ़े सात लाख करोड़ का निवेश विदर्भ में हो रहा है। गड़चिरोली जिले में दुनिया का सबसे अच्छी गुणवत्ता वाला लौह अयस्क है। इससे आसपास के जिलों में बड़े उद्योग शुरू होंगे।
मंच पर ट्रिपल इंजन : प्रफुल्ल पटेल
राकांपा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितीन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंच पर हैं, इसका मतलब है कि ट्रिपल इंजन यहां है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मिहान में भारी निवेश होगा और विदर्भ विमानन केंद्र बनेगा।
ये थे उपस्थित : मंच पर राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल, पूर्व सांसद अजय संचेती, डा. विकास महात्मे, विधायक चरणसिंह ठाकुर, विधायक चित्रा वाघ, चैनसुख संचेती, उद्योग सचिव पी. अंबाल्गन, महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम के निदेशक मनोज सूर्यवंशी, आईआईएम के निदेशक डॉ. भीमाराय मेत्री, उपकुलपति राजेंद्र काकड़े, आईपीसीए के सीएमडी प्रेमचंद गोधा, गोयल गंगा के अनूप अग्रवाल, शहर भाजपा अध्यक्ष बंटी कुकड़े, सुनील मेंढे, एआईडी अध्यक्ष आशीष काले, एआईडी उपाध्यक्ष गिरधारी मंत्री उपस्थित थे।
एमओयू
- आर्टिफिशियल इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंट मटेरियल्स लिमिटेड नागपुर में इलेक्ट्रॉनिक सेमीकंडक्टर क्षेत्र में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और 500 नौकरियां पैदा करेगी।
- श्रम ग्रुप ऑफ कंपनीज विदर्भ में जैव ईंधन क्षेत्र में 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे 100 नौकरियां पैदा होंगी।
- इलेक्ट्रिकल बस (ईवी) का 3500 करोड़ का एमआेयू हुआ। ओलेक्ट्रा ईवी के चेयरमैन केवी प्रदीप ने नागपुर में आगामी निवेश के बारे में जानकारी दी।
Live Updates
- 10 Feb 2025 5:11 PM IST
ग्लोबल स्किल्स एड लॉजिस्टिक विद्यापीठ के लिए राज्य में 100 एकड़ जगह देने की घोषणा
Nagpur News : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ग्लोबल स्किल्स एड लॉजिस्टिक विद्यापीठ के लिए राज्य में 100 एकड़ जगह देने की घोषणा की। विदर्भ एडवांटेज 2025 के सफल आयोजन के साथ ही हजारों करोड़ के तीन एमओयू के माध्यम से बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि आज विदर्भ के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है और इस महोत्सव के माध्यम से क्षेत्रों को मंच प्रदान हो रहा है। हमारा उद्देश्य विदर्भ का समग्र विकास करना है। नागपुर और अमरावती में उद्योग का मैग्नेट तैयार होगा। इससे आस-पास के जिले भी विकसित होंगे। विदर्भ में टूरिज्म में बहुत पोटेंशियल है आैर पर्यटन आधारित सम्मेलन होना चाहिए। तीन दिवसीय आयोजन प्रेरणापूंज है। 3 नए एमओयू होने से नई इको सिस्टम तैयार होगा। दुनिया भर से निवेशक यहां आ रहे हैं। मुख्यमंत्री फडणवीस विदर्भ एडवांटेज 2025 के समापन अवसर पर बोल रहे थे।
Created On :   10 Feb 2025 5:05 PM IST