- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गडकरी का अल्टीमेटम - एक माह में...
Nagpur News: गडकरी का अल्टीमेटम - एक माह में पूरा करें रन-वे की री-कार्पेटिंग का काम
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों की जमकर ली क्लास
- पहली लेयर का काम 80 प्रतिशत हुआ
Nagpur News : डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर रन-वे की री-कार्पेटिंग के काम में हो रही देरी को लेकर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए, एक महीने के भीतर काम पूरा करने का ‘अल्टीमेटम’ री-कार्पेटिंग का काम कर रही कंपनी को दिया है। साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को भी उन्होंने लताड़ लगाई है। एक महीने के भीतर काम पूरा न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट पर रन-वे की री-कार्पेटिंग के काम की समीक्षा की। ठेका कंपनी की ओर से अप्रैल-मई तक काम पूरा करने की बात कही जा रही है। गडकरी के अनुसार रन-वे री-कार्पेटिंग का काम पूरा करने में ज्यादा से ज्यादा पंद्रह से बीस दिन लगने चाहिए, अतिरिक्त कर्मचारी लगाकार ठेका कंपनी इस काम को एक माह के भीतर पूरा करें।
दिसंबर 2023 में निकाली थी निविदा : एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिसंबर 2023 में रन-वे के री-कार्पेटिंग के लिए निविदा निकाली थी। 1 मई 2024 को के. जी. गुप्ता कंपनी को काम सौंपा गया, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हुआ है। गडकरी को कई शिकायतें मिली हैं। री-कार्पेटिंग के कारण सुबह 10 से शाम 6 बजे के बीच एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन बंद रखा गया है। इससे नागपुर का हवाई किराया भी काफी बढ़ गया है। नियमित यात्रियों को इससे परेशानी हो रही है। इसीलिए सोमवार को नितीन गडकरी ने रनवे की री-कार्पेटिंग के काम का दौरा किया। बढ़े हुए हवाई किराए के लिए उन्होंने एएआई को जिम्मेदार ठहराया। उनके साथ विधायक मोहन मते, एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य गिरधारी मंत्री, प्रकाश भोयर, दिलीप जाधव, मिहान की वीसीएमडी स्वाति पांडे, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी तथा के.जी. गुप्ता कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।
पहली लेयर का काम 80 प्रतिशत हुआ
कंपनी को मई 2024 में कार्यादेश मिला। जून से सितंबर के बीच सर्वेक्षण कर रिपोर्ट सौंपी गई। 1 अक्टूबर 2024 को से काम शुरू हुआ। इस बीच लोकसभा चुनाव, मॉनसून और विधानसभा चुनाव के चलते काम बंद रहा। 24 नवंबर से फिर काम शुरू हुआ। पहली लेयर का काम 80 प्रतिशत पूरा हुआ। कंपनी का कहना है कि दूसरी और तीसरी लेयर का काम पूरा होने में 21 मई 2025 तक का समय लगेगा।
काम की धीमी गति से नाराज : गडकरी ने धीमी गति से चल रहे काम को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि नागरिकों को और 5 महीने महंगी विमान यात्रा करनी पड़ेगी, जो उचित नहीं है। एक महीने के भीतर रनवे का काम पूरा करने, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी उन्होंने दी।
हमारी गलती है, नागपुर की जनता से क्षमा मांगता हूँ
केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने एयरपोर्ट के री-कार्पेटिंग में देरी के लिए नागपुर की जनता से क्षमा मांगी है। उन्होंने कहा कि री-कार्पेटिंग में देरी के कारण नागपुर के नागरिकों को महंगी टिकट पर हवाई यात्रा करनी पड़ी। नागपुर की जनता ने बहुत तकलीफ झेली है। ठेकेदार ने बेहद लापरवाही के साथ काम किया। उसके पास पर्याप्त मशीनरी नहीं थी। इसके अलावा उसने हाई कोर्ट में भी गलत एफिडेविट दिया कि चुनाव के कारण काम में देरी हुई। हमने एक लाख करोड़ रुपये का 1370 किमी का दिल्ली-मुंबई हाईवे दो साल में कम्प्लीट कर लिया, लेकिन वे तीन साल में तीन किमी का रनवे नहीं बन पाए।
Created On :   24 Dec 2024 7:35 PM IST