- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दुकान के सामने खड़ा मालवाहक चुराने...
Nagpur News: दुकान के सामने खड़ा मालवाहक चुराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
![दुकान के सामने खड़ा मालवाहक चुराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार दुकान के सामने खड़ा मालवाहक चुराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/09/1401887-1.webp)
- सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए आरोपी
- मालवाहक चुराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
Nagpur News. कन्हान पुलिस स्टेशन अंतर्गत तारसा चौक में प्रमोद किराना दुकान के सामने खड़ा मालवाहक चुराने वाले दो शातिर वाहन चोरों को कन्हान पुलिस ने 12 घंटे के भीतर धरदबोचा। आरोपियों से चुराया गया वाहन भी जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार बोरी सिंगोरी निवासी फरियादी अमोल सदाशिव कुंभलकर (30) गांव में चल रहे भागवत कार्यक्रम के लिए किराना सामान खरीदने के लिए गुरुवार की दोपहर करीब 12 से 1 बजे के दरम्यान मालवाहक वाहन क्रमांक एमएच-40, सीडी-2734 से गांव के कुछ लोगों के साथ कन्हान के तारसा चौक पर पहुंचे थे। कन्हान के तारसा चौक स्थित प्रमोद किराना दुकान से अमोल ने लगभग 20 हजार रुपए का किराना सामान खरीदा और उसे वाहन में रख दिया। इसके बाद वह पास ही, लगभग 10 मीटर की दूरी पर स्थित देवकृपा वस्त्र भंडार में पैसे देने के लिए चला गया। गलती से अमोल वाहन की चाबी निकालना भूल गया। इसका फायदा उठाते हुए अज्ञात आरोपी वाहन व उसमें रखा सामान ऐसे कुल 2 लाख 45,000 रुपये का माल ले उड़े। फरियादी कुंभलकर की रिपोर्ट के आधार पर कन्हान पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पाटील के नेतृत्व में डीबी पथक ने जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए आरोपी
जांच के दौरान डीबी पथक ने सीसीटीवी की मदद और गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपी शुभम राजेश सोमकुंवर (24), सिहोरा निवासी व राहुल दिलीप कहार (24) हरिहर नगर, कांद्री निवासी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूला। पुलिस ने आरोपी से चुराया गया पिकअप वाहन भी जब्त किया। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पाटील के मार्गदर्शन में कन्हान पुलिस कर रही है। कार्रवाई नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अपर पुलिस अधीक्षक रमेश धुमाल, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष गायकवाड़, पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पाटील के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल चव्हाण, हरीष सोनभद्रे, महेश बिसेन, अमोल नागरे, अश्विन गजभिए, आकाश सिरसाट, अनिल गजभिए, जीवन बिघे आदि ने की।
Created On :   9 Feb 2025 6:20 PM IST