Nagpur News: बार संचालक सहित चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, दो आरोपी नौकर गिरफ्तार

बार संचालक सहित चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, दो आरोपी नौकर गिरफ्तार
वर्धा जिला के हिंगणघाट में भेजी जा रही थी प्रतिबंधित शराब

Nagpur News. बार संचालक सहित चार लोगों के खिलाफ जरीपटका थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। अपराध शाखा की यूनिट क्र. तीन की टीम ने छापा मारा। वर्धा जिला के हिंगणघाट में प्रतिबंधत शराब की तस्करी किए जाने का खुलासा हुआ है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे विदेशी शराब का जखिरा जब्त किया गया है। इस बीच बुधवार की दोपहर आरोपियों को संबंधित अदालत में पेश किया गया था। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।आरोपियों में कामठी रोड स्थित ओका बार एड़ रेस्टारेंट का संचालक,अविनाश नवरखेडे, अमर अशोकराव सुनके 33 वर्ष और राकेश शंकरसिंह चंदेल 25 वर्ष तीनों वर्धा जिला के हिंगणघाट निवासी है।

अमर और राकेश को गिरफ्तार किया गया है। वे अविनाश के लिए काम करते है। मंगलवार की रात वे कार क्र.एमएच 32 एएस 9975 से शराब की तस्करी कर रहे थे। उसकी गुप्त सूचना मिलने से अपराध शाखा के यूनिट क्र.3 की टीम ने जाल बिछाया और जरीपटका थाना क्षेत्र के साई मंदिर चौक में छापा मारा। तलाशी के दौरान आरोपी टालमटोल जवाब देने लगे थे। तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की से ओ.सी.ब्ल्यू नामक विदेशी शराब की 48 बोतल और रॉयल स्टॉग के बक्से मिले हैं। सख्ती बरतने पर आरोपियों ने बताया कि, अविनाश के कहने पर उन्होंने ओका बार एड रेस्टारेंट से उक्त शराब का जखिरा खरीदा था। संचालक और अविनाश के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वाहन और शराब जब्त की गई है। बुधवार की दोपहर उन्हें अदालत में पेश किया गया था।

Created On :   29 Jan 2025 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story