Nagpur News: ब्लड बैंकों में रक्त की किल्लत, भटक रहे परिजन - एबी और ए पॉजिटिव का नाममात्र स्टॉक

ब्लड बैंकों में रक्त की किल्लत, भटक रहे परिजन - एबी और ए पॉजिटिव का नाममात्र स्टॉक
  • ए निगेटिव, बी निगेटिव व एबी निगेटिव उपलब्ध नहीं
  • ओ निगेटिव, एबी पॉजिटिव व ए पॉजिटिव का नाममात्र स्टॉक

Nagpur News : पिछले कई दिन से सरकारी अस्पतालों की ब्लड बैंकों में रक्त की किल्लत मची है। जरूरतमंदों को निजी ब्लड बैंकों से रक्त खरीदना पड़ रहा है। सरकार के ई-रक्तकोष पोर्टल के अनुसार, शनिवार को शहर की पांच सरकारी ब्लड बैंकों में कुल रक्त का स्टॉक 71 यूनिट था। इसमें सर्वाधिक बी पॉजिटिव रक्त समूह का स्टॉक 51 यूनिट व अन्य रक्त समूह का स्टॉक केवल 20 यूनिट था।

इस तरह था शनिवार को स्टॉक

शनिवार को शहर की पांच सरकारी ब्लड बैंकों में रक्त का स्टॉक इस प्रकार था- ए पॉजिटिव 7 यूनिट, ए निगेटिव शून्य, बी पॉजिटिव 51 यूनिट, बी निगेटिव शून्य, ओ पॉजिटिव 11 यूनिट, ओ निगेटिव 1 यूनिट, एबी पॉजिटिव 1 यूनिट, एबी निगेटिव शून्य यूनिट। कुल 71 यूनिट स्टॉक में से बी पॉजिटिव ब्लड का स्टॉक 51 यूनिट था। वहीं वहीं ए निगेटिव, बी निगेटिव व एबी निगेटिव का स्टॉक शून्य था। यह जानकारी सरकार के ई-रक्तकोष पोर्टल के आधार पर है।

इस कारण आई समस्या

सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों को बड़ी उम्मीद होती है कि वहां मरीज को उपचार के साथ अन्य जरूरी सामग्री व सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी, लेकिन सरकारी अस्पतालों को भी हर रोज कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है, जिसकी जानकारी मरीजों व उनके परिजनों को नहीं होती। परिणामस्वरूप सारा ठीकरा सरकारी अस्पतालों के सिर पर फोड़ा जाता है। अब सरकारी ब्लड बैंकों में रक्तदाताओं की संख्या व आयोजकों द्वारा शिविर नहीं लिये जाने से यह समस्या पैदा हो चुकी है। जरुरतमंद मरीजों को निजी ब्लड बैंको से रक्त खरीदना पड़ रहा है।

रक्तदान में इसलिए कमी

चुनाव आचार संहिता, दिवाली आदि के चलते रक्त की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों ने बताया कि आचार संहिता के चलते रक्तदान शिविर आयोजित करनेवाली संस्थाओं ने शिविरों का आयोजन नहीं किया। स्वेच्छा रक्तदाताओं की संख्या में चुनाव के चलते कमी आई। रक्तदाता चुनाव कार्य में लगे थे। दिवाली के दौरान सरकारी व निजी संस्थानों के कर्मचारी छुट्टी पर चले जाते हैं। वहीं कॉलेज बंद होने से विद्यार्थी वर्ग भी रक्तदान करने में रुचि नहीं दिखाते। इन कारणों से रक्तदान में कमी आई है।

Created On :   1 Dec 2024 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story