Nagpur News: बावनकुले की नामांकन रैली में शामिल होने जा रहे वाहन टकराए, बड़ा हादसा टला

बावनकुले की नामांकन रैली में शामिल होने जा रहे वाहन टकराए, बड़ा हादसा टला
  • कामठी उपविभागीय कार्यालय में दर्ज कराया नामांकन
  • उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी रहे उपस्थित
  • पूर्व विधायक टेकचंद सावरकर संभालेंगे प्रचार की कमान

Nagpur News भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की नामांकन रैली में बड़ा हादसा टला। मंगलवार को रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं के 4 से 5 वाहन टकरा गए। हादसे में कुछ कार्यकर्ता घायल हुए। उन्हें सावनेर मार्ग के जीवतोडे अस्पताल में भर्ती कराया गया। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दर्ज कराने के अंतिम दिन किसी भी तरह से चूक नहीं होने देने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने नामांकन रैली की विशेष तैयारी की थी। कामठी के उपविभागीय कार्यालय में नामांकन दर्ज कराना था। बावनकुले, सावनेर मार्ग के कोराडी में रहते हैं।

सुबह 10 बजे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर से कामठी के लिए रवाना हुए। उधर नामांकन रैली के लिए सुबह से ही भीड़ जुट गई। कामठी की ओर जानेवाले विविध मार्गों पर बावनकुले समर्थकों के वाहनों की कतार सी थी। बावनकुले समर्थक शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे। असल में बावनकुले के समर्थन में बड़ी रैली का इस बार विशेष कारण भी था। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की सरकार में मंत्री रहे बावनकुले को 2019 के चुनाव में भाजपा ने उम्मीदवारी नहीं दी थी। इससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी। हालांकि बाद में बावनकुले को विधानपरिषद की उम्मीदवारी दी गई। वे अभी विधानपरिषद सदस्य के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष् हैं। कामठी विधानसभा क्षेत्र नागपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 6 विधानसभा क्षेत्रों में शामिल हैं। पिछले कुछ समय से नागपुर ग्रामीण में भाजपा को राजनीतिक झटके लगते रहे हैं।

जिला परिषद में कांग्रेस की सत्ता है। लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस जीती। यही नहीं सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार को सर्वाधिक मतदान मिले। भाजपा के सर्वे में पाया गया है कि नागपुर जिले में काफी उलटफेर हो सकता है। ऐसे में पार्टी हाइकमान ने विधायक टेकचंद सावरकर की उम्मीदवारी खारिज करके बावनकुले को उम्मीदवारी दी है। कामठी विधानसभा क्षेत्र में शहरी मतदाताओं की संख्या अधिक है। दलित व मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी निर्णायक है। कांग्रेस ने कुनबी समाज के सुरेश भोयर को उम्मीदवारी दी है। लिहाजा, माना जा रहा है कि भाजपा को चुनौती मिल सकती है। खैर, कुछ समय पहले बावनकुले के पुत्र संकेत को हिट एंड रन मामले में पुलिस जांच का सामना करना पड़ा था।

Created On :   29 Oct 2024 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story