- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बांग्लादेश में अत्याचार के खिलाफ...
Nagpur News: बांग्लादेश में अत्याचार के खिलाफ आक्रोश , विशाल मोर्चा निकाला
- बाइक रैली निकाल कर वेरायटी चौक पर हुई जनसभा
- कट्टरपंथियों को कठोर चेतावनी देने की मांग
- प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
Nagpur News बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर अत्याचार के खिलाफ हिंदू समाज ने देशभर में मोर्चे निकालकर आवाज बुलंद की। नागपुर में 6 बाइक रैली निकाल कर वेरायटी चौक पर जनसभा की गई। जय श्रीराम के नारों से सीताबर्डी परिसर गूंज उठा। जनसभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इस अत्याचार के खिलाफ भारत सरकार से कट्टरपंथियों को कठोर चेतावनी देने की मांग की। एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सड़क पर उतरने की चेतावनी : सकल हिंदू समाज ने मोर्चा निकालकर संदेश दिया कि भारत का हिंदू, बांग्लादेशी अल्पसंख्यक समुदाय के साथ खड़ा है। अब भी अत्याचार नहीं रुके, तो संपूर्ण तैयारी के साथ सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के पीछे अन्य शक्तियां सक्रिय हैं। उसे उजागर करने, बांग्लादेश में शांति, अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में भारत सरकार से पहल करने का अाग्रह किया गया। जब तक बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुकते, तब तक संघर्ष जारी रखने की चेतावनी दी। हिंदू समाज के विविध 150 संगठन आंदोलन में सहभागी हुए। आंदोलन में सकल हिंदू समाज के संयोजक अमोल ठाकरे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक सुनील आंबेकर, महानगर संघचालक राजेश लोया, गोविंद शेंडे, विदर्भ प्रांत प्रमुख अरविंद कुकड़े, महानगर कार्यवाह रवींद्र बोकारे, संजय भेंडे, प्रगति पाटील, महंत भगीरथ महाराज, श्रीरामपंत जोशी, महामंडलेश्वर माधवदास महाराज, निर्मलानंद महाराज, महंत सूर्यानंद महाराज, महंत शिवानंद महाराज, डॉ. सुबोध विश्वास आदि मंच पर विराजमान थे।
नेस्तनाबूत करने की मंशा : बांग्लादेश में अत्याचार के पीछे हिंदू समुदाय को नेस्तनाबूत करना कट्टरपंथियों की मंशा है। भारत का हिंदू पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के हिंदुओं को अपना मानता है। उन पर अत्याचार होने पर यहां के हिंदू को गुस्सा आना स्वाभाविक है। हिंदू और हिंदू समुदाय के मंदिरों पर हमले हो रहे हैं। देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं। इन हरकतों से हिंदू समुदाय को ठेस पहुंच रही है। उसे रोकने के लिए भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम उठाने चाहिए। जब तक अत्याचार का सिलसिला थम नहीं जाता, तब तक भारत का हिंदू चुप नहीं रहेगा। संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर सड़क पर उतरने में हिंदू समुदाय पीछे नहीं हटेगा। - सुनील आंबेकर, प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
Created On :   11 Dec 2024 11:41 AM IST