- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अग्रवाल युवक-युवती ग्रेजुएट परिचय...
Nagpur News: अग्रवाल युवक-युवती ग्रेजुएट परिचय समारोह 10 नवंबर को
- उच्च शिक्षित अग्रवाल युवक-युवतियां आएंगे एक मंच पर
- 27 वां परिचय समारोह का आयोजन
- 190 बायोडाटा प्राप्त हुए
Nagpur News श्री अग्रसेन सोशल मंच, नागपुर द्वारा विवाह योग्य उच्च शिक्षित अग्रवाल युवक-युवतियों हेतु ग्रेजुएट परिचय समारोह का आयोजन 10 नवंबर को परंपरा लॉन, वर्धमान नगर के वातानुकूलित हॉल में किया गया है। संस्था के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल बैंक वाले ने बताया कि समारोह का उद्घाटन सुबह 10 बजे आशा हॉस्पिटल, कामठी के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र अग्रवाल करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं उद्योगपति संतोष अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। विशेष अतिथि अनीता अमित अग्रवाल, रूपा अजय अग्रवाल व मंगला लोहिया उपस्थित रहेंगी।
समारोह के लिए अनंतकुमार अग्रवाल, अरुणकुमार अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल डोरा वाले, दीपक अग्रवाल, चेतन चोखानी, अभय अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, ब्रजेश अग्रवाल, किशोर अग्रवाल, अनुज जेजानी, अशोक गोयल, कैलाश अग्रवाल, मनीष मेहाडीया, पवन अग्रवाल, जगदीश खेतान, ऋषभ जेजानी, किशोर चौधरी, कृणाल अग्रवाल,डॉ.अमित अग्रवाल, डॉ.राजेश सिंघानिया, सी ए अजय अग्रवाल, सी ए अमर अग्रवाल, डॉ.राहुल अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,पुष्कर अग्रवाल,शशिकांत सिंघानिया,चंद्रप्रकाश जेजानी,अरविंद मेहाडीया, रमेशचंद अग्रवाल, रतन पोद्दार, वीशव गर्ग,संजय गोयल,ओमप्रकाश जाजोदिया, सुरेंद्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, विजय लोहिया, विजय अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, रमा खेमका का सहयोग मिल रहा है।
संयोजक व सचिव शरद जाजोदिया ने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह 27 वां परिचय समारोह है, जिसमें विदर्भ के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पुणे, मुंबई, बंगलुरु, हैदराबाद आदि जगहों से विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडाटा रजिस्ट्रेशन हेतु प्राप्त हो रहे हैं। इस बार भी परिचय पुस्तिका का प्रकाशन नहीं किया जा रहा है। अभी तक करीब 190 बायोडाटा प्राप्त हो चुके हैं। 8 नवंबर तक ऑनलाइन प्राप्त रजिस्टर्ड बायोडाटा की जेराक्स फाइल बनाकर प्रत्याशियों एवं अभिभावकों को उपलब्ध कराई जाएगी। ऑनलाइन फॉर्म भरवाकर लेने का कार्य तकनीकी विशेषज्ञ सीए प्रणय जाजोदिया देख रहे हैं।
कोषाध्यक्ष विजय सराफ ने बताया कि सामाजिक व धार्मिक कार्यों में विशेष योगदान के लिए अरुण झुनझुनवाला एवं महिलाओं में हथेली अग्रवाल महिला संस्था की अध्यक्ष सुमेधा अनिल चौधरी का सत्कार अग्रभूषण के रूप में किया जाएगा। निदेशक रमेश अग्रवाल ने बताया कि अभिभावकों एवं प्रत्याशियों के लिए सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं शाम की चाय रहेगी।
सफलतार्थ राजेश अग्रवाल (परतवाड़ा),मुरारी अग्रवाल,निखिल अग्रवाल, सीए अखिल अग्रवाल, एड. अशोक अग्रवाल, एड.संजय अग्रवाल,नवल अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, विश्वास सराफ, विशाल अग्रवाल, निर्मला जाजोदिया, किरण सराफ, तारामणि अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, मीना सुरेका, दीपशिखा अग्रवाल, मीना जाजोदिया, कविता अग्रवाल, रक्षल अग्रवाल आदि प्रयासरत है। आयोजन समिति ने अग्रबंधुओं से जल्द से जल्द ऑनलाइन फॉर्म भरवाने की अपील की है ताकि उनके प्रत्याशियों के बायोडाटा फाइल में शामिल किए जा सके।
Created On :   29 Oct 2024 2:23 PM IST