Nagpur News: अब डिजिटल लॉकर एप से दस्तावेज दिखाने पर कार्रवाई नहीं करेगी पुलिस

अब डिजिटल लॉकर एप से दस्तावेज दिखाने पर कार्रवाई नहीं करेगी पुलिस
  • यातायात पुलिस मुख्यालय मुंबई कार्यालय से आदेश जारी
  • आनलाइन दस्तावेज करना होगा मान्य

Nagpur News यातायात पुलिस मुख्यालय मुंबई कार्यालय से एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें अब वाहन चालक डिजी लॉकर और एम परिवहन मोबाइल एप में अपने वाहन संबंधी ऑनलाइन दस्तावेज दिखा सकेंगे। इसे यातायात पुलिस विभाग के कर्मचारियों को मान्य करना होगा।

मुंबई यातायात पुलिस मुख्यालय को शिकायतें मिल रही थी कि डिजी लॉकर व एम परिवहन मोबाइल एप से वाहन संबंधी दस्तावेज दिखाने पर कई यातायात पुलिसकर्मी उसे मान्य नहीं कर रहे थे और ई चालान कार्रवाई करते थे। ऐसी शिकायत मिलने के बाद कार्यालयीन आदेश जारी कर दिया गया है।

केंद्र शासन द्वारा सड़क, यातायात और महामार्ग मंत्रालय ने वाहन चालक अनुज्ञप्ति और वाहन पंजीयन प्रमाणपत्र व अन्य दस्तावेज की डिजीटल कॉपी मोबाइल एप में दिखाने की सुविधा नागरिकों के लिए उपलब्ध कराए जाने की जानकारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है। द इन्फार्मेशन टेक्नॉलाजी एक्ट 2000 के अंतर्गत धारा 4 व 5 में इस बात का प्रावधान है। इसलिए इसे मूल प्रति की तरह समझा जाएगा।

Created On :   3 Jan 2025 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story