- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आखिरकार पेट का मुहूर्त निकला ,...
Nagpur News: आखिरकार पेट का मुहूर्त निकला , 27-28 फरवरी को होगी परीक्षा
- यूजीसी ने परीक्षा को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया
- दिसंबर तक इंतजार करते रहे इच्छुक
- तारीख घोषित होते ही मिली राहत
Nagpur News एक ओर साल 2024 बीता जा रहा था, इसके बावजूद राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में पीएचडी के पंजीकरण के लिए आवश्यक पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पेट) की घोषणा नहीं की गई थी। इस कारण इच्छुक अभ्यर्थियों की बेचैनी काफी बढ़ गई थी। लेकिन अब आखिरकार पेट परीक्षा का मुहूर्त निकला है। नागपुर विवि के परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड के संचालक डॉ. संजय कविश्वर ने एक परिपत्र जारी करते हुए 27 और 28 फरवरी को पेट परीक्षा लेने की घोषणा की है।
आमतौर पर "पेट' परीक्षा के शेड्यूल की घोषणा सितंबर से अक्टूबर के बीच की जाती है। फिर अक्टूबर से नवंबर तक नतीजों के साथ अगली प्रक्रिया शुरू होती है। इससे पहले "पेट' का पहला चरण अगस्त के दौरान और दूसरा चरण सितंबर में आयोजित किया गया था। सितंबर महीने में नतीजे भी घोषित कर दिए गए। हालांकि, इस साल नवंबर बीत जाने के बाद भी शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई थी।
अभ्यर्थियों को बड़ी राहत : यूजीसी ने "पेट' परीक्षा को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके बाद सवाल उठा कि क्या यह परीक्षा होगी या नहीं। हालांकि, नागपुर विश्वविद्यालय को छोड़कर अन्य विश्वविद्यालयों ने "पेट' परीक्षा की घोषणा की। सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने भी "पेट' परीक्षा आयोजित की। मुंबई विश्वविद्यालय ने भी परीक्षा की घोषणा कर दी है। इस बीच, नागपुर विश्वविद्यालय ने "पेट' को लेकर कोई दिसंबर महीने में भी कोई फैसला नहीं लिया था। लेकिन 19 दिसंबर को परिपत्र जारी करते हुए पेट परीक्षा 15 से 28 फरवरी के बीच कराने की घोषणा की थी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया था कि इसका शेड्यूल भी जल्द ही नागपुर विवि के वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके चलते अब परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड ने परिपत्र जारी करते हुए 27 और 28 फरवरी को पेट की परीक्षा घोषणा की है। आखिरकार परीक्षा की तारीख तय होने के कारण अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है।
ऐसा है टाइम टेबल
1. ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रक्रिया शुरू - 24 जनवरी 2025
2. आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख - 2 फरवरी 2025
3. आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेजों की जांच - 7 फरवरी 2025 तक
4. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के लिए लॉगिन कर सकेंगे - 12 फरवरी
5. ऑनलाइन पेट परीक्षा - 27 और 28 फरवरी 2024
Created On :   8 Jan 2025 1:36 PM IST