Nagpur News: जीबी सिंड्राेम के 3 मरीज मेडिकल, एक मेयो में भर्ती - दवा-इंजेक्शन का पर्याप्त स्टॉक

जीबी सिंड्राेम के 3 मरीज मेडिकल, एक मेयो में भर्ती - दवा-इंजेक्शन का पर्याप्त स्टॉक
  • दोनों अस्पतालों में किए गए 10-10 बेड आरक्षित
  • दवा-इंजेक्शन का पर्याप्त स्टॉक

Nagpur News. गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के 3 मरीज मेडिकल में और 1 मरीज को मेयो में भर्ती किया गया है। सभी मरीजों की हालत स्थिर है। हर साल जनवरी में जीबीएस मरीज पाए जाते हैं। मेडिकल में भर्ती मरीजों को इमियोग्लोब्युलेंट इंजेक्शन दिया गया है। मेडिकल में सावधानी के रूप में 50 इंजेक्शन का स्टॉक है। सूत्रों के अनुसार निजी अस्पतालों में आने वाले मरीजों की प्रशासन तक जानकारी नहीं पहुंचने से आंकड़े स्पष्ट नहीं हो रहे हैं। मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर ने सभी निजी अस्पतालों को जीबीएस मरीजों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए हैं।

दोनों अस्पतालों में किए गए 10-10 बेड आरक्षित

जीबीएस के प्रति सतर्कता बरतते हुए जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीज चौधरी, मेडिकल के अधिष्ठाता डॉ. राज गजभिये द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस बीमारी के लिए अधिकाधिक मात्रा में इंजेक्शन खरीदने का आदेश दिया गया है। मरीजों के लिए फिलहाल 10 बेड आरक्षित किए गए हैं। वहीं दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध होने की जानकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे ने दी है। सूत्रों के अनुसार मेयो अस्पताल में पहले से आपात व्यवस्था के तहत 10 बेड आरक्षित है। जीबीएस मरीजों की संख्या बढ़ने पर इन बेड का उपयोग किया जाएगा। डॉक्टराें व सहायक कर्मचारियों की टीम को अलर्ट रखा गया है।

Created On :   29 Jan 2025 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story