Nagpur News: 10वीं-12वीं की परीक्षा में बदलाव, परीक्षा केंद्रों पर स्कूल संचालक और पर्यवेक्षक नहीं होंगे

10वीं-12वीं की परीक्षा में बदलाव, परीक्षा केंद्रों पर स्कूल संचालक और पर्यवेक्षक नहीं होंगे
  • नागपुर विभाग में 84 परीक्षा केंद्र
  • 12वीं : 1 लाख 58 हजार छात्र

Nagpur News . महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी 2025 से और कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है। वर्ष 2025 में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। अब परीक्षा केंद्रों पर उसी स्कूल के केंद्र संचालक, पर्यवेक्षक नहीं रहेंगे। उन्हें 8 किमी के दायरे के दूसरे परीक्षा केंद्र पर नियुक्त किया जाएगा। इसका नियोजन शिक्षणाधिकारी और गट शिक्षणाधिकारी करेंगे। नागपुर विभाग के कुल 84 परीक्षा केंद्रों पर यह बदलाव होगा। विशेष बातचीत में नागपुर विभागीय बोर्ड के सचिव डॉ. चिंतामण वंजारी ने यह जानकारी दी।

12वीं : 1 लाख 58 हजार छात्र

विभागीय बोर्ड में 1 लाख 58 हजार 537 छात्र 12वीं बोर्ड की परीक्षा देंगे। इसमें भंडारा जिले के 17 हजार 60 छात्र, चंद्रपुर जिले में 28 हजार 303, नागपुर जिले में 64 हजार 340, वर्धा जिले में 16 हजार 276, गड़चिरोली जिले में 13,424 और गोंदिया जिले में 18,834 छात्र हैं।

10वीं : 1 लाख 51 हजार छात्र

विभागीय बोर्ड में 1 लाख 51 हजार 379 छात्र 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठेंगे। इस वर्ष भंडारा जिले के 15 हजार 463 छात्र, चंद्रपुर जिले के 28 हजार 120 छात्र, नागपुर जिले के 58 हजार 495 छात्र, वर्धा जिले के 16 हजार 177, गडचिरोली जिले के 14 हजार 532 छात्र और गोंदिया जिले 18 हजार 592 छात्र दसवीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं।

नागपुर विभाग में 84 परीक्षा केंद्र

नागपुर विभागीय बोर्ड में 6 जिलों के लिए कुल 84 परीक्षा केंद्र है। नागपुर जिले में सर्वाधिक 25 परीक्षा केंद्र है, वहीं भंडारा जिले में सबसे कम 9 परीक्षा केंद्र है। इसके अलावा चंद्रपुर जिले में 15, गड़चिरोली जिले में 14, वर्धा जिले में 11 और गोंदिया जिले में 10 परीक्षा केंद्र है।

शहर के सर्वांधिक छात्र

12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए नागपुर जिले में 64 हजार 340 छात्र परीक्षा में बैठेंगे। इसमें 37 हजार 923 छात्र नागपुर शहर के और नागपुर ग्रामीण के 26 हजार 397 छात्र शामिल हैं। {10वीं बोर्ड परीक्षा में नागपुर जिले के 58 हजार 495 छात्र परीक्षा देने वाले हैं। उनमें भी 31 हजार 150 छात्र नागपुर शहर और 27 हजार 361 छात्र नागपुर ग्रामीण से है। यानी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में विभाग में नागपुर शहर से सर्वांधिक छात्र परीक्षा देने वाले हैं।

3 फरवरी से 10वीं का प्रैक्टिकल

12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा 24 जनवरी से शुरू हुई है। यह परीक्षा 10 फरवरी तक चलेगी। इसके बाद 11 फरवरी से 18 मार्च तक लिखित परीक्षा होगी। { 10वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होने वाली है। यह परीक्षा 20 फरवरी तक चलेगी। 10वीं बोर्ड की लिखित परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च तक होगी।


Created On :   29 Jan 2025 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story