मौसम अलर्ट: विदर्भ के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भी हो सकती है भारी बारिश

विदर्भ के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भी हो सकती है भारी बारिश
  • मंगलवार को भी हो सकती है भारी बारिश
  • विदर्भ के कुछ हिस्सों में अलर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी स्तरों पर पछुआ हवाओं में एक ट्रफ के रूप में सक्रिय है। इसके कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम संबंधी कई गतिविधियां जैसे भारी बारिश, वज्रपात तथा ओलावृष्टि जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने मौसम संबंधी गतिविधियों को देखते हुए कोंकण और गोवा, मराठवाडा और मध्य महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ हिस्सों में वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने 28 नवंबर, 2023 को विदर्भ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान बताया है।

जहां एक ओर र्सदी के तेवर तीखे हो गए है, इसी बीच मौसम विभाग ने सोमवार को प्रमुख रूप से चार राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। जिन चार राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उसमें प्रमुख रूप से महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ शामिल है। इसमें मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी प्रकार महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण, गोवा, गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश में मध्यम से लेकर भारी बारिश संभव है।

Created On :   27 Nov 2023 2:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story