दैनिक भास्कर का उपक्रम: नागपुर टेकड़ी गणेश मंदिर में चढ़ाया 1101 किलो लड्डू का महाभोग

नागपुर टेकड़ी गणेश मंदिर में चढ़ाया 1101 किलो लड्डू का महाभोग
  • दैनिक भास्कर के सफलतापूर्वक 22 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजन
  • श्री को अर्पित महाभोग का लाभ लेने श्रद्धालुओं की लगी भीड़
  • दैनिक भास्कर के महालड्‌डू को लेकर लोगों में काफी उत्साह

डिजिटल डेस्क, नागपुर । दैनिक भास्कर ने अपने सफलतम 22 वर्ष के उपलक्ष्य में टेकड़ी में विराजित गणाधिराज गणपति को 1101 किलो के एक महालड्डू का महाभोग अर्पित किया। गणेशजी को अर्पित महालड्डू का महाभोग प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को बांटा जा रहा है। महाभोग का प्रसाद ग्रहण करने के लिए नागपुर शहर ही नहीं, दूरदराज से भी लोग आ रहे हैं।

सर्वप्रथम दैनिक भास्कर के संचालक सुमित अग्रवाल, संचालक अमित अग्रवाल , वुमन भास्कर क्लब की चेयरपर्सन नेहा अग्रवाल व शिवा अग्रवाल ने गणेश जी की पूजा- अर्चना की। वैदिक पंडित रामजी शास्त्री ने वेदमन्त्र, अथर्वशीर्ष पाठ, पूजन कराया । महाआरती के साथ गणेश जी को महाभोग लगाया गया। इस अवसर पर विधायक कृष्णा खोपड़े, पूर्व सांसद कृपाल तुमाने, विधायक विकास कुंभारे, पूर्व विधायक गिरीश व्यास, पूर्व नगरसेविका आभा पांडे, चेतना टांक, प्रगति पाटील, नवनीत सिंह तुली, तानाजी वनवे, दुनेश्वर पेठे, एड. राजेंद्र गुप्ता, प्रकाश खण्डेलवाल, मोहित अग्रवाल, खादी ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य जयप्रकाश गुप्ता सहित दैनिक भास्कर के संपादक मणिकांत सोनी, आनंद निर्बाण, संजय देशमुख, सतीश रांका, सुप्रियो दास गुप्ता, प्रभु शंकर, योगेश चिवंडे , टेकड़ी गणेश मंदिर के सचिव श्रीराम कुलकर्णी, ट्रस्टी अरुण व्यास उपस्थित थे।प्रमुखता से उपस्थित थे । दोपहर 12 बजे आरती के साथ गणेशजी को महालड्डू का भोग लगने के बाद श्रद्धालुओं में इसे वितरित किया जा रहा है। श्री को अर्पित महाभोग का लाभ लेने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में लगी हुई है। दैनिक भास्कर के महालड्‌डू को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। मंदिर परिसर गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से गूंजता रहा ।

ऐसे हुआ महालड्डू का निर्माण : टेकड़ी गणेश मंदिर में महाभोग के लिए बने 1101 किलो के महालड्डू को छह दिन में आगरा के मुख्य कारीगर लक्ष्मीचंद के नेतृत्व में 40 कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। बाॅम्बे वाला के रिषभ प्रदीप व्यास के अनुसार, महालड्‌डू के निर्माण में 320 किलो चना बेसन, देसी घी 320 किलो, 260 किलो शक्कर और 61 किलो सूखा मेवा (काजू, बादाम, पिस्ता, कश्मीरी केशर, इलायची, मगज बीज) के अलावा कन्नौज के गुलाब जल का उपयोग किया गया है। स्ट्रक्चर डिजाइनर से तैयार खास तरह के सांचे में साढ़े चार फीट ऊंचे और साढ़े चार फीट चौड़ा महालड्‌डू बनाया गया है।

यह भी पढ़े -अंभोरा ब्रिज का राज्य में अव्वल निर्माण कार्य, बेहतरीन अभियंताओं का सम्मान

Created On :   13 Sept 2024 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story