खास रचनाएं: कवि सम्मेलन में गूंजे चेतना के स्वर, डॉ बोधनकर- खादीवाला और कादर ने की प्रशंसा

कवि सम्मेलन में गूंजे चेतना के स्वर, डॉ बोधनकर- खादीवाला और कादर ने की प्रशंसा
  • राष्ट्रीय कवि सम्मेलन "चेतना के स्वर’ का आयोजन
  • जानेमाने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. उदय बोधनकर ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की

डिजिटल डेस्क, नागपुर. साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था रचना की ओर से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन "चेतना के स्वर’ का आयोजन किया गया। जिसमें जानेमाने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. उदय बोधनकर ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। इस मौके पर कवियों ने अपनी एक से बढ़कर एक रचनाओं से खासा समां बांधा। जिसमें कवियों ने राष्ट्रीय भावनाओं पर आधारित कविताएं सुनाकर समां बांध दिया। स्व. पं. मदनमोहन दुबे व स्व. प्रतिमा दुबे की स्मृति को समर्पित कवि सम्मेलन की अध्यक्षता साहित्यकार डॉ. सागर खादीवाला ने की।

प्रमुख अतिथि के रूप में गायक एम. ए. कादर उपस्थित थे। कवि सम्मेलन में अनिल मालोकर, प्रकाश कांबले, माधुरी राऊलकर, हेमलता मिश्र मानवी, नंदिता मनीष सोनी, डॉ. आदिला खादीवाला, पूनम हिंदुस्तानी, टीकाराम साहू ‘आजाद', रेशम मदान, रूबी दास, रश्मि मिश्रा, सुजाता दुबे, शादाब अंजुम, नीलम शुक्ला, मुश्ताक अहसन, तौहीदुल हक, सुरेखा खरे, अरुण खरे, देवयानी बनर्जी, निर्मला पांडे, स्वर्णिमा सिन्हा, सैयद कय्यूम, एड. अ. अमानी कुरैशी, आरिफ काजी, प्रा. मजीद बेग मुगल, विमलेश सूर्यवंशी, सुविधि जायसवाल, रत्ना जायसवाल ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन अविनाश बागड़े ने किया।

Created On :   19 Aug 2024 3:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story