वारदात: दरवाजे का ताला तोड़कर पुश्तैनी सोना चोरी

दरवाजे का ताला तोड़कर पुश्तैनी सोना चोरी
  • गहने सहित 2.96 लाख का माल चुरा ले गया चोर
  • मकान मालिक परिचित को गेट की चाभी देकर गए थे रायगड़
  • 30-40 वर्षीय व्यक्ति को नीलेश के घर से बाहर भागते देखा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बजाजनगर में एक मकान के पीछे के दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर अज्ञात चोर घर में घुसकर पुश्तैनी सोने के गहने सहित करीब 2 लाख 96 हजार रुपए का माल चुरा ले गया। मकान मालिक नीलेश वैरागडे ने नौकरानी के पति को घर के कंपाउंड वॉल के गेट की चाभी देकर मकान की देखरेख करने की जिम्मेदारी देकर अपने भाई के घर पेन जिला रायगड़ गए थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लाॅट नं. 72 वेस्ट हाईकोर्ट रोड मातृसेवा संघ काॅलेज के सामने बजाजनगर नागपुर निवासी नीलेश शंकरराव वैरागडे (57) ने बजाजनगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गत 13 अक्टूबर को वह घर के मुख्य दरवाजे को ताला लगाया और पीछे में रसोईघर के पास दरवाजे पर छोटा ताला लगाकर कंपाउंड वॉल के गेट की चाभी नौकरानी के पति शंकर झोडापे को देकर मकान की देखरेख करने को कहा और शंकर को बरामदे में सोने के लिए कहकर अपने भाई के घर पेन जिला रायगड़ चले गए। 15 अक्टूबर को रात करीब 11.30 बजे शंकर झोडापे ने नीलेश के घर पर सोने गया तो उसे एक 30 से 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को नीलेश के घर से बाहर भागते देखा। शंकर झोडापे ने नीलेश के घर की जांच-पड़ताल की तो पता चला कि उस अज्ञात चोर ने नीलेश के घर के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसा। शंकर ने नीलेश को इसके बारे में जानकारी दी।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

नीलेश अपने भाई के घर से वापस नागपुर लौटे और घर के मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर कमरे में जांच पड़ताल की। तब नीलेश को पता चला कि अज्ञात चोर उनके घर में रखी लोहे की आलमारी से सोने के गहने सहित करीब 2.96 लाख रुपए का माल चुरा ले गया। इस मामले में 17 अक्टूबर को नीलेश वैरागडे ने बजाजनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाने के उपनिरीक्षक बडे ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Created On :   19 Oct 2023 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story